ETV Bharat / bharat

सरकार एमटीएनएल-बीएसएनएल की करीब 970 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचेगी - DIPAMs website

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Department of Investment and Public Asset Management) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों के अनुसार सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों (public sector telecom companies) एमटीएनएल और बीएसएनएल की अचल संपत्तियों को लगभग 970 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया है.

crore
crore
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : सरकार एमटीएनएल-बीएसएनएल की करीब 970 करोड़ रुपये की संपत्तियां (MTNL BSNL properties will be sold) बेचेगी. जिसे बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया है. बीएसएनएल की संपत्तियां हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता में स्थित हैं और बिक्री के लिए इनका आरक्षित मूल्य 660 करोड़ रुपये है.

दीपम की वेबसाइट (DIPAM's website) पर मुंबई के गोरेगांव के वसारी हिल में स्थित एमटीएनएल संपत्तियों को लगभग 310 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया है. इसी तरह ओशिवारा में स्थित एमटीएनएल के 20 फ्लैटों को भी कंपनी की परिसंपत्ति मौद्रिकरण योजना (asset monetization scheme) के हिस्से के रूप में बिक्री के लिए रखा गया है.

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन फार्मेसी बिजनेस में फ्लिपकार्ट की इंट्री, इस भारतीय कंपनी का करेगी अधिग्रहण

इनका आरक्षित मूल्य 52.26 लाख रुपये से लेकर 1.59 करोड़ रुपये तक है. एमटीएनएल की संपत्तियों की ई-नीलामी 14 दिसंबर (E-Auction on 14th December) को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सरकार एमटीएनएल-बीएसएनएल की करीब 970 करोड़ रुपये की संपत्तियां (MTNL BSNL properties will be sold) बेचेगी. जिसे बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया है. बीएसएनएल की संपत्तियां हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता में स्थित हैं और बिक्री के लिए इनका आरक्षित मूल्य 660 करोड़ रुपये है.

दीपम की वेबसाइट (DIPAM's website) पर मुंबई के गोरेगांव के वसारी हिल में स्थित एमटीएनएल संपत्तियों को लगभग 310 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया है. इसी तरह ओशिवारा में स्थित एमटीएनएल के 20 फ्लैटों को भी कंपनी की परिसंपत्ति मौद्रिकरण योजना (asset monetization scheme) के हिस्से के रूप में बिक्री के लिए रखा गया है.

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन फार्मेसी बिजनेस में फ्लिपकार्ट की इंट्री, इस भारतीय कंपनी का करेगी अधिग्रहण

इनका आरक्षित मूल्य 52.26 लाख रुपये से लेकर 1.59 करोड़ रुपये तक है. एमटीएनएल की संपत्तियों की ई-नीलामी 14 दिसंबर (E-Auction on 14th December) को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.