चंद्रपुर : महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर जिले में तैनात सरकारी स्कूल का शिक्षक अपने चाचा के ड्राइवर के साथ कैनाबीस की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. महाराष्ट्र पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि आज फिर एक बड़ा कंसाइनमेंट उसके इलाके से गुजरने वाला है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद्रपुर जिले में शनिवार को चिचपल्ली के पास वाहनों की तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने दो वाहनों को रोका और उसकी जब तलाशी ली तो वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मी भौचक्के रह गए. क्योंकि उन दोनों कार में कुल 103.83 किलोग्राम गांजा रखा मिला. जिसकी कुल कीमत लगभग 41 लाख रूपया बतायी जा रही है.
पुलिस को दोनों वाहनों में 103.83 किलोग्राम कैनाबीस मिली है. पुलिस ने गांजा, 2 कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.श्रीनिवास गौड़ मंथानी के बेस्टापल्ली प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनके चाचा टीआरएस के जोनल लीडर थे. शंकर ने पहले श्रीनिवास गौड के चाचा के यहां कार चालक के रूप में काम किया था. जबकि श्रीनिवास गौड़ को अंग्रेजी शिक्षण प्रशिक्षण कक्षाओं में भाग लेने की आवश्यकता थी, एमईओ लक्ष्मी ने कहा कि वह बीमारी के कारण छुट्टी पर थे.
स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि दो वाहनों में गादराचिरौली से चंद्रपुर तक कैनाबीस की तस्करी की जा रही है. उन्होंने पुलिस उप-निरीक्षक संदीप कपाडे और सचिन गदाडे के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बनायी और मूल-चंद्रपुर मार्ग पर चिचपल्ली गांव के पास तलाशी अभियान चलायी. इसी दौरान दो वाहन होंडा सिटी और मारुति स्विफ्ट को रोका गया और वाहन की तलाशी में कुल 51 बोरी में 31 लाख 15 हजार 170 रुपये मूल्य की 103 किलोग्राम 839 ग्राम कैनाबीस निकली. पुलिस ने दोनों वाहनों सहित 41 लाख 15,170 रुपये का माल जब्त किया और दोनों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (ए), 20 (बी) (सी) के तहत गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त, दिल्ली-यूपी का तस्कर गिरफ्तार