ETV Bharat / bharat

किसानों के लिए आत्मनिर्भर कृषि ऐप की शुरुआत - आत्मनिर्भर कृषि ऐप की शुरुआत

सरकार ने किसानों को खेती संबंधी जानकारी और मौसम की पहले से सूचना उपलब्ध कराने के लिए 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' की शुरुआत की है. किसानों के लिए प्रासंगिक जानकारी अब ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है.

आत्मनिर्भर कृषि ऐप
आत्मनिर्भर कृषि ऐप
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:00 AM IST

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को किसानों को खेती संबंधी जानकारी (Farming information to farmers) और मौसम की पहले से सूचना उपलब्ध कराने के लिए 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' (Aatmanirbhar krishi app) की शुरुआत की है.

राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म (National Digital Platform) 'किसानमित्र' पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किसानों के लिए प्रासंगिक जानकारी (Relevant information for farmers) का खजाना अब 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह ऐप- एंड्रॉइड और विंडोज संस्करणों में (Android and Windows versions)- किसानों, स्टार्ट-अप (start up), कृषि विज्ञान केंद्रों (krishi vigyan kendra), स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के लिए 12 भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होगी.

पढ़ें- सेबी ने स्वतंत्र निदेशकों से जुड़े नियम में किया बदलाव

सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने ऐप की पेशकश के दौरान कहा, किसानमित्र पहल के आत्मानिर्भर कृषि ऐप के साथ, किसानों के पास आईएमडी, इसरो, आईसीएआर और सीजीडब्ल्यूए जैसे हमारे शोध संगठनों द्वारा दी जाने वाली साक्ष्य-आधारित जानकारियां होंगी.

सरकार ने कहा कि देश के दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी के मुद्दों को देखते हुए ऐप को न्यूनतम बैंडविड्थ पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है.

बेंगलुरु स्थित इंडियन सेंटर फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन (ICST) के संस्थापक ट्रस्टी राजा सीवा इस ऐप और किसानमित्र के विकास में प्रमुख अंशधारकों में से एक हैं.

(भाषा)

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को किसानों को खेती संबंधी जानकारी (Farming information to farmers) और मौसम की पहले से सूचना उपलब्ध कराने के लिए 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' (Aatmanirbhar krishi app) की शुरुआत की है.

राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म (National Digital Platform) 'किसानमित्र' पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा किसानों के लिए प्रासंगिक जानकारी (Relevant information for farmers) का खजाना अब 'आत्मनिर्भर कृषि ऐप' के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह ऐप- एंड्रॉइड और विंडोज संस्करणों में (Android and Windows versions)- किसानों, स्टार्ट-अप (start up), कृषि विज्ञान केंद्रों (krishi vigyan kendra), स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के लिए 12 भाषाओं में मुफ्त में उपलब्ध होगी.

पढ़ें- सेबी ने स्वतंत्र निदेशकों से जुड़े नियम में किया बदलाव

सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने ऐप की पेशकश के दौरान कहा, किसानमित्र पहल के आत्मानिर्भर कृषि ऐप के साथ, किसानों के पास आईएमडी, इसरो, आईसीएआर और सीजीडब्ल्यूए जैसे हमारे शोध संगठनों द्वारा दी जाने वाली साक्ष्य-आधारित जानकारियां होंगी.

सरकार ने कहा कि देश के दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी के मुद्दों को देखते हुए ऐप को न्यूनतम बैंडविड्थ पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है.

बेंगलुरु स्थित इंडियन सेंटर फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन (ICST) के संस्थापक ट्रस्टी राजा सीवा इस ऐप और किसानमित्र के विकास में प्रमुख अंशधारकों में से एक हैं.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.