ETV Bharat / bharat

'सरकार सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लक्ष्य के करीब' - Governments new announcement on broadband connectivity

सरकार ने भारतनेट परियोजना के तहत सभी गांवों तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन सुविधा पहुंचाने के लिए 19,041 करोड़ रुपये और आवंटित किए हैं.

सभी
सभी
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:54 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी (broadband connectivity) के लिए 19,041 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराए गए हैं जिससे 2020 से 1,000 दिन में सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.

सीतारमण ने कहा कि इससे भारतनेट परियोजना पर कुल खर्च बढ़कर 61,109 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि 31 मई तक 1,56,223 ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड नेटवर्क (ब्राडबैंड नेटवर्क) से जोड़ने के काम पर 42,068 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस अतिरिक्त 19,041 करोड़ रुपये से शेष परियोजना को पूरा कर सकेंगे. आपकाे बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 15 अगस्त, 2020 को घोषणा की थी कि 1,000 दिन में सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना मार्च 2022 तक बढ़ाई गई
भारतनेट परियोजना के तहत सरकार ने शुरू में सभी 2.52 लाख ग्राम पंचायतों को द्रुत गति की ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. प्रधानमंत्री ने बाद में इस परियोजना का विस्तार सभी गांवों तक करने की घोषणा की थी.
(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहन उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी (broadband connectivity) के लिए 19,041 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराए गए हैं जिससे 2020 से 1,000 दिन में सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.

सीतारमण ने कहा कि इससे भारतनेट परियोजना पर कुल खर्च बढ़कर 61,109 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि 31 मई तक 1,56,223 ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड नेटवर्क (ब्राडबैंड नेटवर्क) से जोड़ने के काम पर 42,068 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस अतिरिक्त 19,041 करोड़ रुपये से शेष परियोजना को पूरा कर सकेंगे. आपकाे बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 15 अगस्त, 2020 को घोषणा की थी कि 1,000 दिन में सभी गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना मार्च 2022 तक बढ़ाई गई
भारतनेट परियोजना के तहत सरकार ने शुरू में सभी 2.52 लाख ग्राम पंचायतों को द्रुत गति की ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. प्रधानमंत्री ने बाद में इस परियोजना का विस्तार सभी गांवों तक करने की घोषणा की थी.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.