गोरखपुर: एक शादी समारोह में रविवार की रात कोहराम मच गया. 60 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि समारोह में रसमलाई खाने के बाद एक के बाद लोगों को उल्टियां होनी शुरू हो गईं. यह आयोजन पिपराइच क्षेत्र के गोदावरी मैरिज हॉल में था. स्थिति देखकर सबकी हालत खराब हो गई. आनन-फानन में पीएचसी पिपराइच, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पीड़ितों को ले जाया गया.
जिला अस्पताल को मिली सूचना के बाद 12 एंबुलेंस रवाना कर दी गईं. खुद सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे जिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल के लिए मौजूद रहे. पीएचसी के लिए एडिशनल सीएमओ नंदकुमार और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी प्राचार्य को जानकारी देकर मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए व्यवस्था को अलर्ट मोड पर किया गया. फिलहाल, अभी कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. लेकिन, अभी भी लोगों का इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. मैरिज हॉल को सील कर दिया गया. खाद्य विभाग की टीम ने भी पहुंचकर मौके से मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री का नमूना लिया. उल्टी-दस्त की तत्काल बनी स्थिति पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मिठाई या खाने में कुछ मिलावट जरूर हुई है. फिलहाल, रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी. गोरखपुर के गोपालपुर के रहने वाले राम अचल श्रीवास्तव की बेटी की शादी महाराजगंज निवासी अशोक श्रीवास्तव के बेटे सचिन से होनी थी. बारात आई और लोग नाश्ता पानी करने के बाद शादी समारोह की तैयारी कर रहे थे. खाना चल रहा था. इसी बीच जिन लोगों ने मिठाई खाई थोड़ी ही देर में एक-एक कर उल्टी के शिकार होने लगे. इसके बाद ऐसा कोहराम मचा कि पूरी रात अस्पतालों की दौड़ जारी रही. इस बीच आनन-फानन में लड़के-लड़की की शादी कराकर रात में ही लड़की की विदाई का कार्य संपन्न हो गया.
इस मामले में सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वह मरीजों के लिए इलाज की सभी व्यवस्था बनाने में जुट गए. एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया. डॉक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया गया. रात में ही करीब 15 मरीजों को पीएचसी पिपराइच में इलाज देकर घर भेज दिया गया. जिनकी भी हालत गंभीर लगी, उन्हें भर्ती कराकर इलाज दिया जा रहा है. 6 से अधिक मरीज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. शादी समारोह मैं मछली और चिकन भी बना था. सभी खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया है. एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक तौर पर मरीजों को इलाज दिया गया है. सबकी हालत स्थिर है. रही बात विषाक्त भोजन की तो जांच हो रही है, जो भी कमी पाई जाएगी उसके लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Pratapgarh Medical College में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल, परिजन में नर्स पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप