गोपालगंज : जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र की 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालेन्दु शुक्ला की अदालत में 25 दिन में सुनवाई पूरी हुई और दोषी को अधिकतम सजा दी गई.
गौरतलब है कि सिधवलिया थानाक्षेत्र की बच्ची के साथ जय किशोर साह ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी थी और शव को छिपा दिया था. मृतक बच्ची के पिता ने सिधवलिया थाना में केस दर्ज कराया था. जय किशोर साह पर आईपीसी की धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने स्पीडी ट्रायल चलाया. घटना के पांच महीने के अंदर दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई. इसके साथ ही कोर्ट ने 1.2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यह भी पढ़ें-ड्रग्स केस : भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी
अभियोजन पक्ष के वकील दारोगा सिंह और बचाव पक्ष की ओर से आबू समीम अंसारी ने पक्ष रखा. कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि पीड़ित परिजन को 6 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.