अमरावती : आमतौर पर कोई भी रेल दुर्घटना ( train accidents ) ट्रेन के पटरी से उतरने या दो ट्रेनों के आपस में टकराने से होती हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक माल गाड़ी के डिब्बे स्टेशन पर खड़ी रेल के इंजन से टकरा गए. यह घटना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर (ananthapur ) जिले के गुंटक्कल जंक्शन के थिम्मनाचेरला में हुई है.
यह घटना उस समय हुई जब गुंतकल कस्बे में फूड वेयरहाउस कंपनी (Food Warehouse Company) मालगाड़ी से चावल के बोरे (rice bags) उतार रही थी.
बताया जा रहा है कि नेल्लोर से मालगाड़ी कल दोपहर एफसीआई में अनलोडिंग के लिए रुकी और जहां मजदूरों द्वारा खड़ी मालगाड़ी को आगे-पीछे किया जा रहा था. तभी अचानक मालगाड़ी के डिब्बे पीछे लौटने लगे और ट्रेन को टक्कर मार दी.
यह अजीब है कि लोग सबसे भारी ट्रेन की बोगियों को धक्का देते हैं, लेकिन यह नियमित है. हालांकि इस बार मालगाड़ी के डिब्बे बिना रुके चलने लगे.
पढ़ें - भारत और नेपाल ने रेलवे सेवा समझौते में किया संशोधन, कॉनकार का स्वामित्व होगा समाप्त
हालांकि सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि उस समय किसी ने भी ट्रैक पार नहीं किया. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने पूरी जानकारी जुटाई और घटना के कारणों की जांच की.