नागपुर/हैदराबाद: नागपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का खुलासा हुआ है. एक यात्री के पास से एक किलो वजनी सोने का पेस्ट बरामद किया गया है. राजस्व आसूचना निदेशालय की ओर से कार्रवाई की गई है.
अधिकारियों को राजस्व खुफिया निदेशालय से गोपनीय सूचना मिली थी कि एयर अरबिया, शारजाह की उड़ान से यात्रा कर रहा एक यात्री सोने का पेस्ट ले जा रहा है. उसी के आधार पर आज संदिग्ध को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. शख्स अपनी बेल्ट में सोने का पेस्ट छिपाकर लाया था. पेस्ट की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है. सोने के पेस्ट को बेल्ट में सिलाई करके छुपाया गया था. वह 30 साल का युवक है और नागपुर का रहने वाला है.
हैदराबाद में तस्करी का 4.8 किलोग्राम सोना जब्त : उधर, हैदराबाद कस्टम विभाग ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले दो दिनों में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलग-अलग मामलों में विभिन्न यात्रियों से 3.03 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 4.8 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है.
संयुक्त आयुक्त वी. विवेकानन्द ने बताया कि यात्रियों की प्रोफाइलिंग और निगरानी के आधार पर अभियानों की एक श्रृंखला में हैदराबाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर तीन महिलाओं सहित पांच यात्रियों को रोका, जो 30 और 31 दिसंबर को दुबई से यहां पहुंचे और कुल 4.8 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया.
रेड्डी ने एक विज्ञप्ति में कहा, जब्त किए गए सोने में 30 बार और दो चेन शामिल हैं. विज्ञप्ति में कहा गया कि सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें कहा गया है कि मामले में आगे की जांच जारी है.