अमरावती : आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले के धर्मावरा के सुरेश रेड्डी हत्या के एक मामले में 2018 से कडप्पा सेंट्रल जेल में बंद हैं. सेंट्रल जेल में आने से पहले उन्होंने अपनी डिग्री पूरी की थी. जेल आने के बाद उन्होंने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की. फिर कड़ी मेहनत करके उन्होंने एक और डिग्री हासिल की है. उन्होंने अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय से पीजी समाजशास्त्र में दूसरी बार परास्नातक किया है. उन्होंने आयोजित परीक्षा में 1000 में से कुल 738 अंक हासिल किए हैं. इसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल भी मिल है.
वहीं एक अन्य कैदी ने भी इसी तरह की प्रतिभा दिखाई है. वर्ष 2017 में रमेश बाबू हत्या के एक मामले में कडप्पा जेल में भी बंद थे. वहां उन्होंने अपनी डिग्री की पढ़ाई पूरी की है. ओपन यूनिवर्सिटी से पीजी कोर्स पूरा किया. जेल में आने के बाद वे खाली नहीं बैठना चाहते थे. इसलिए उन्होंने आगे की पढ़ाई शुरू की.
रमेश ने परीक्षा में 1000 में से 767 अंक प्राप्त किए हैं. अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय ने उनके लिए भी स्वर्ण पदक की घोषणा की है. हालाकि, रमेश बाबू हैदराबाद नहीं जा सके क्योंकि अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी थी. सुरेश रेड्डी हैदराबाद जाकर पदक प्राप्त करेंगे. गोल्ड मेडल मिलने से जेल अधिकारी खुश हैं.
पढ़ें- जेल में बंद हत्या के आरोपी ने IIT-JAM में हासिल किया 54वां स्थान