बेंगलुरु : कस्टम अधिकारियों ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोना, विदेशी सिगरेट व कॉस्मेटिक्स को जब्त किया गया. जब्त सामान की कीमत 38 लाख रुपये है.
बेंगलुरु सीमा शुल्क इकाई के अधिकारियों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 38 लाख रुपये का सोना, विदेशी सिगरेट और प्रसाधन सामग्री जब्त की. इस मामले में 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी दुबई से आए थे.
सीमा शुल्क के अफसरों की पूछताछ में जब यात्री हताश हो गए, तब उन्हें पकड़ लिया गया. कस्टम्स के अधिकारियों ने यात्रियों को जांच के लिए रोका था.
यह भी पढ़ें- स्लम के बच्चों का भविष्य संवार रहीं बिहार की सत्यावती देवी, चला रहीं नि:शुल्क पाठशाला
इस दौरान अधिकारियों ने यात्रियों से 439.72 ग्राम तस्करी कर लाए गए सोने के अलावा 73,600 विदेशी सिगरेट, सौंदर्य प्रसाधन को जब्त किया.