ETV Bharat / bharat

मणिपुर: कस्टम अधिकारियों ने तस्करों से जब्त किए 4.43 करोड़ के सोने के बिस्किट

चंदेल जिले के थमनापोकपी इलाके से कस्टम डिवीजन सोमवार को ने तस्करों से दोपहर 2 बजे के करीब 8.300 किलो के 50 गोल्ड बिस्किट जब्त किए जिसकी कीमत 4 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

मणिपुर में जब्त सोने के बिस्किटcuit seized by imphal custom
मणिपुर में जब्त सोने के बिस्किट
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 6:55 PM IST

चंदेल: मणिपुर राज्य में सोने की तस्करी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां चंदेल जिले के थमनापोकपी इलाके से कस्टम डिवीजन अधिकारियों ने सोमवार को तस्करों से करीब 8.300 किलो के 50 गोल्ड बिस्किट जब्त किए. जब्त किए गए सोने के बिस्किट की कीमत 4,43,55,200 बताई जा रही है. इस बारे में मंगलवार को इंफाल स्थित कस्टम डिवीजन कार्यालय में कस्टम डिवीजन के असिसटेंट कमिश्नर एच एल सोंग हेट्टे ने पत्रकारों से बातचीत की.

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे सीपीएफ सुप्रिटेंडेंट चुराचंदपुर को यह सूचना मिली की एक 30 वर्षीय व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ सोने के बिस्किट छिपा के ले जा रहा है. इसके साथ यह भी सूचना मिली कि ये लोग चंदेल के थमनापोकपी में 1 बजे तक पहुंचेंगे. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों की टीम थमनापोकपी रवाना हुई और साढ़े 12 बजे बताई गई जगह पर पहुंच गई.

हेट्टे ने यह भी बताया कि इसके बाद करीब दो बजे कस्टम अधिकारियों को दोपहिया वाहन पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे. जब अधिकारियों ने उनके पास सोने के बिस्किट होने की बात कही तो दोनों ने इससे साफ इनकार कर दिया. इसपर दोनों व्यक्तियों को उनकी गाड़ी के साथ इंफाल स्थित कस्टम कार्यालय लाया गया. यहां पहुंचकर गाड़ी की जांच की गई जिसके बाद गाड़ी के एयर फिल्टर कंपार्टमेंट में 5 पैकेट सोने के बिस्किट बरामद हुए जिसमें कुल 50 सोने के बिस्किट थे.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान से पाक के जरिए भारत पहुंचा मुलेठी लदा ट्रक, जांच हुई तो मिली 250 करोड़ की हेरोईन

दोनों की पहचान खोंगजोम के सपम हेमोचंद्र सिंह और मनिंग लेके के रूप में हुई है जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले में चंदेल जिले के सरंग फुंथिल मरिंग नामक व्यक्ति को भी कस्टम ऐक्ट, 1965 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया की आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चंदेल: मणिपुर राज्य में सोने की तस्करी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां चंदेल जिले के थमनापोकपी इलाके से कस्टम डिवीजन अधिकारियों ने सोमवार को तस्करों से करीब 8.300 किलो के 50 गोल्ड बिस्किट जब्त किए. जब्त किए गए सोने के बिस्किट की कीमत 4,43,55,200 बताई जा रही है. इस बारे में मंगलवार को इंफाल स्थित कस्टम डिवीजन कार्यालय में कस्टम डिवीजन के असिसटेंट कमिश्नर एच एल सोंग हेट्टे ने पत्रकारों से बातचीत की.

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे सीपीएफ सुप्रिटेंडेंट चुराचंदपुर को यह सूचना मिली की एक 30 वर्षीय व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ सोने के बिस्किट छिपा के ले जा रहा है. इसके साथ यह भी सूचना मिली कि ये लोग चंदेल के थमनापोकपी में 1 बजे तक पहुंचेंगे. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों की टीम थमनापोकपी रवाना हुई और साढ़े 12 बजे बताई गई जगह पर पहुंच गई.

हेट्टे ने यह भी बताया कि इसके बाद करीब दो बजे कस्टम अधिकारियों को दोपहिया वाहन पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे. जब अधिकारियों ने उनके पास सोने के बिस्किट होने की बात कही तो दोनों ने इससे साफ इनकार कर दिया. इसपर दोनों व्यक्तियों को उनकी गाड़ी के साथ इंफाल स्थित कस्टम कार्यालय लाया गया. यहां पहुंचकर गाड़ी की जांच की गई जिसके बाद गाड़ी के एयर फिल्टर कंपार्टमेंट में 5 पैकेट सोने के बिस्किट बरामद हुए जिसमें कुल 50 सोने के बिस्किट थे.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान से पाक के जरिए भारत पहुंचा मुलेठी लदा ट्रक, जांच हुई तो मिली 250 करोड़ की हेरोईन

दोनों की पहचान खोंगजोम के सपम हेमोचंद्र सिंह और मनिंग लेके के रूप में हुई है जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले में चंदेल जिले के सरंग फुंथिल मरिंग नामक व्यक्ति को भी कस्टम ऐक्ट, 1965 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया की आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.