नई दिल्ली : सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने शरद अग्रवाल (Sharad Aggarwal) को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अग्रवाल (50) भीष्म वढेरा का स्थान लेंगे. वढेरा ने 26 दिसंबर, 2021 को पद छोड़ दिया और वह एक सलाहकार के रूप में संगठन का मार्गदर्शन करते रहेंगे.
अग्रवाल को 16 सितंबर, 2021 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया था. कंपनी की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीना मोदी ने कहा कि अग्रवाल ने प्रेरणादायी नेतृत्व प्रदान करने की भूमिका में खुद को साबित किया है. वह संगठन में कई बदलाव लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें - टाटा की भावी रणनीति में चार विषयों पर काम, तैयारी कोरोना के अनुसार : चेयरमैन चंद्रशेखरन
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया मोदी एंटरप्राइजेज की प्रमुख कंपनी है और इसके मुख्य ब्रांडों में फोर स्कावयर, रेड एंड व्हाइट तथा कैवेंडर्स शामिल हैं.
(पीटीआई-भाषा)