मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक सोसायटी में बकरीद पर कुर्बानी के लिए कथित रूप से बकरे लाए जाने का लोगों ने जमकर विरोध किया. कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाए. मामला तूल पकड़ने पर मुंबई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराया. गुस्साए लोगों ने सोसायटी में बकरे की कुर्बानी देने को विरोध किया. लोगों ने कहा कि यह सोसायटी के नियम के खिलाफ है. बताया जा रहा है कि बाद में बकरे को सोसायटी से बाहर निकाल दिया गया.
जानकारी के अनुसार जेपी इंफ्रा मीरा रोड पूर्व में एक विशिष्ट परिसर है. इस कॉम्प्लेक्स में 400 से ज्यादा फ्लैट हैं. यहां मोहसिन शेख नामक शख्स दो बकरियों को घर ला रहा था. सुरक्षा गार्डों ने गेट पर उसे रोक दिया और सोसायटी के भीतर इसे ले जाने से मना किया. बताया जाता है कि मोहसिन ने इसका विरोध किया. इसके बाद काफी संख्या में सोसायटी के निवासी घटना स्थल पर आ गए. इसके बाद कहासुनी शुरू हो गई. बात बढ़ने पर शोर शराबा होने लगा. इस बीच कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाए. बताया जाता है कि जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाए गए.
सोसायटी के लोग का कहना था कि सोसायटी में जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जा सकती है. लोगों ने मोहसिन शेख के द्वारा बकरा लाए जाने का विरोध किया. हालात बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस समझाने की कोशिश की लेकिन सोसायटी के लोग सुनने को तैयार नहीं थे इसलिए कुछ देर के लिए कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई.
ये भी पढ़ें- Maharashtra News : मुंबई में नाबालिग से रेप के आरोप में पिता और पड़ोसी गिरफ्तार
लोगों ने कहा कि जब तक दोनों बकरियों को घर से नहीं निकाला जाएगा तब तक हम घर नहीं जाएंगे. इस सोसायटी में सभी जाति और धर्म के लोग रहते हैं. उनके आक्रामक रवैये से माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसी दौरान कुछ नागरिकों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की. फिर पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले प्रकाश गायकवाड़ मौके पर पहुंचे. दंगा नियंत्रण टीम और पुलिस बल बढ़ा दिया गया. फिलहाल माहौल शांत है.