ETV Bharat / bharat

गोवा : छह महीने के भीतर सभी टैक्सियों में लगेगा डिजिटल मीटर और जीपीएस - गोवा मोटर वाहन नियम

तटीय राज्य गोवा में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. राज्य के मोटर वाहन नियम-1991 के खंड 140 को संशोधित किया गया है. इसके तहत सभी टैक्सियों में डिजिटल मीटर, जीपीएस और 'पैनिक बटन' लगाया जाएगा.

meters and GPS in all taxis
meters and GPS in all taxis
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 2:05 PM IST

पणजी : गोवा की सभी टैक्सियों में जल्दी ही किराये के लिये प्रिंटर के साथ डिजिटल मीटर, जीपीएस और 'पैनिक बटन' लगा होगा. राज्य के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने यह जानकारी दी.

गोवा विधानसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत द्वारा उठाए गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए गोडिन्हो ने बताया कि यह कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है.

गोवा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा मोटर वाहन नियम-1991 के खंड 140 को संशोधित किया है जिसके अनुसार प्रत्येक मोटर कैब में प्रिंटर सहित डिजिटल मीटर, जीपीएस और पैनिक बटन लगाया जाएगा.

पढ़ें-दिल्ली की टैक्सियों में नहीं बैठ सकेंगे चीनी नागरिक

पणजी : गोवा की सभी टैक्सियों में जल्दी ही किराये के लिये प्रिंटर के साथ डिजिटल मीटर, जीपीएस और 'पैनिक बटन' लगा होगा. राज्य के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो ने यह जानकारी दी.

गोवा विधानसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत द्वारा उठाए गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए गोडिन्हो ने बताया कि यह कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है.

गोवा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. गोडिन्हो ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवा मोटर वाहन नियम-1991 के खंड 140 को संशोधित किया है जिसके अनुसार प्रत्येक मोटर कैब में प्रिंटर सहित डिजिटल मीटर, जीपीएस और पैनिक बटन लगाया जाएगा.

पढ़ें-दिल्ली की टैक्सियों में नहीं बैठ सकेंगे चीनी नागरिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.