ETV Bharat / bharat

Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट से मिली जमानत - कौन है सुखविंदर

सोनाली फोगाट हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है सुखविंदर जो घटना के दिन सोनाली फोगाट और सुधीर के साथ गोवा में ही था. (Sonali Phogat Murder Case accused got bail)

Sonali Phogat Murder Case accused got bail
सोनाली फोगाट हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर को मिली जमानत
author img

By

Published : May 3, 2023, 4:43 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी नेता और मशहूर टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जानकारी के मुताबिक गोवा हाईकोर्ट में दो दिन से सुखविंदर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी. जिस पर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस भी हुई. आखिरकार आज सुखविंदर को जमानत मिल गई.

अगस्त 2022 में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या: बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या पिछले साल अगस्त महीने में हुई थी. इस मामले में सुखविंदर सिंह को पीए सुधीर सांगवान के साथ सह आरोपी बनाया गया था.

ड्रग्स मामले में सुखविंदर को पहले मिल चुकी है जमानत: वहीं सुखविंदर सिंह को ड्रग्स मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है. बता दें कि बीते साल अगस्त महीने में सोनाली फोगाट की गोवा के कर्लीज बार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआत में बताया गया था कि दिल का दौरा पड़ने से सोनाली की जान गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे.

Sonali Phogat Murder Case accused
सोनाली फोगाट हत्या मामले के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर

ये भी पढ़ें: फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत

कौन है सुखविंदर?: बता दें कि सोनाली फोगाट के साथ रहते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने अपने साथी सुखविंदर का परिचय सोनाली से कराया था. सुखविंदर सिंह चरखी दादरी जिले का रहने वाला है. सोनाली की मौत के समय सुखविंदर में सोनाली और सुधीर के साथ गोवा में ही था.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं सोनाली के हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर

इस मामले को परिवार के दबाव के बाद सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया था. जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में लंबी जांच की और कई लोगों से पूछताछ की. इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को भी खंगाला. वहीं, मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. इस मामले में बीते साल दिसंबर में सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की थी. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की चार्जशीट में बताया गया था कि सोनाली फोगाट को बोतल में ड्रग्स मिलाकर जबरदस्ती दी गई थी. इस बात की तस्दीक के लिए सीबीआई ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही रेस्टोरेंट के वेटरों से भी पूछताछ हुई थी.

ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Murder : गोवा पहुंचने से लेकर मौत और होटल के कमरे से लेडीज टॉयलेट में ड्रग छिपाने तक की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान, पीए सुधीर सांगवान समेत दो गिरफ्तार

चंडीगढ़: बीजेपी नेता और मशहूर टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में आरोपी सुखविंदर को गोवा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. जानकारी के मुताबिक गोवा हाईकोर्ट में दो दिन से सुखविंदर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी. जिस पर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस भी हुई. आखिरकार आज सुखविंदर को जमानत मिल गई.

अगस्त 2022 में हुई थी सोनाली फोगाट की हत्या: बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या पिछले साल अगस्त महीने में हुई थी. इस मामले में सुखविंदर सिंह को पीए सुधीर सांगवान के साथ सह आरोपी बनाया गया था.

ड्रग्स मामले में सुखविंदर को पहले मिल चुकी है जमानत: वहीं सुखविंदर सिंह को ड्रग्स मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है. बता दें कि बीते साल अगस्त महीने में सोनाली फोगाट की गोवा के कर्लीज बार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआत में बताया गया था कि दिल का दौरा पड़ने से सोनाली की जान गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे.

Sonali Phogat Murder Case accused
सोनाली फोगाट हत्या मामले के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर

ये भी पढ़ें: फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत

कौन है सुखविंदर?: बता दें कि सोनाली फोगाट के साथ रहते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने अपने साथी सुखविंदर का परिचय सोनाली से कराया था. सुखविंदर सिंह चरखी दादरी जिले का रहने वाला है. सोनाली की मौत के समय सुखविंदर में सोनाली और सुधीर के साथ गोवा में ही था.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं सोनाली के हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर

इस मामले को परिवार के दबाव के बाद सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया था. जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में लंबी जांच की और कई लोगों से पूछताछ की. इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को भी खंगाला. वहीं, मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे. इस मामले में बीते साल दिसंबर में सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की थी. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की चार्जशीट में बताया गया था कि सोनाली फोगाट को बोतल में ड्रग्स मिलाकर जबरदस्ती दी गई थी. इस बात की तस्दीक के लिए सीबीआई ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही रेस्टोरेंट के वेटरों से भी पूछताछ हुई थी.

ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Murder : गोवा पहुंचने से लेकर मौत और होटल के कमरे से लेडीज टॉयलेट में ड्रग छिपाने तक की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान, पीए सुधीर सांगवान समेत दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.