ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो, बताया- दीदी के साथ नई यात्रा

कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे चुके गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने ममता बनर्जी से भी मुलाकात की.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 5:37 PM IST

पणजी : कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे चुके गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो आज सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल हो गए. इस मौके पर वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत रॉय भी मौजूद रहे.

टीएमसी में शामिल होने के बाद फालेयरो ने कहा कि आज जब मैं टीएमसी में शामिल हो रहा हूं तो मेरा सपना कांग्रेस परिवार को एक साथ लाने का है. टीएमसी में शामिल होने के पीछे मेरा मुख्य मिशन भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों, नफरत और प्रतिशोध की संस्कृति को हराना है. आज भारत पूरी तरह से आर्थिक मंदी की चपेट में है.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं दीदी के साथ यात्रा शुरू कर रहा हूं, क्योंकि गोवा को एक विश्वसनीय विकल्प की जरूरत है. मैं उनसे गोवा की पहचान और विरासत की रक्षा के लिए गोवा आने का अनुरोध करता हूं.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो

बता दें कि फालेयरो ने बीते सोमवार को विधायक तथा कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के तौर इस्तीफा दे दिया था. आज टीएमसी में शामिल होने से पहले लुईजिन्हो फालेयरो ने ममता बनर्जी से भी भेंट की.

इससे पहले बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल होने वाले हैं. सूत्रों ने बताया था कि फालेयरो एवं कुछ अन्य पहले ही कोलकाता पहुंच गये हैं. ये अन्य लोग भी कांग्रेस कार्यकर्ता/पदाधिकारी रह चुके हैं. फालेयरो ने सोमवार को विधायक तथा कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के तौर इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि पार्टी की गोवा इकाई 'नेताओं की एक मंडली द्वारा चलायी जा रही है जो बस स्वहित को प्राथमिकता देते हैं.'

उन्होंने सोमवार को यह खुलासा करने से इनकार किया था कि क्या वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे, जबकि ममता बनर्जी की यह कहते हुए तारीफ की थी कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए उनके जैसे नेता की जरूरत है.

तृणमूल सूत्रों ने बताया था कि फ़ालेयरो बुधवार को बनर्जी की उपस्थिति में अन्य नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार फ़ालेयरो साथ गोवा की कांग्रेस इकाई के पूर्व महासचिव यतीश नाईक, विजय पाई, वरिष्ठ वकील एंटोनिया क्लोविस डा कोस्टा, लेखक एन शिवदास भी हैं.

फालेयरो के विधानसभा सदस्यता त्याग देने के बाद 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के अब चार विधायक रह गये हैं. तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को गोवा में पीटीआई भाषा से कहा था कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और वह कई स्थानीय नेताओं के संपर्क में है. उन्होंने कहा था कि पार्टी शीघ्र ही मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करेगी.

पढ़ें - जाति वाली राजनीति : तेजस्वी की एक 'चिट्ठी' से UP में उलझी NDA, अब नीतीश ने अलापा अलग 'राग'

गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीती थी और भाजपा 13 पर सीमित हो गयी थी. लेकिन भाजपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठजोड़ कर एवं वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार गठित कर कांग्रेस को मात दे दी.

(एजेंसी इनपुट)

पणजी : कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा दे चुके गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो आज सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल हो गए. इस मौके पर वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत रॉय भी मौजूद रहे.

टीएमसी में शामिल होने के बाद फालेयरो ने कहा कि आज जब मैं टीएमसी में शामिल हो रहा हूं तो मेरा सपना कांग्रेस परिवार को एक साथ लाने का है. टीएमसी में शामिल होने के पीछे मेरा मुख्य मिशन भाजपा और उसकी विभाजनकारी नीतियों, नफरत और प्रतिशोध की संस्कृति को हराना है. आज भारत पूरी तरह से आर्थिक मंदी की चपेट में है.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो

उन्होंने आगे कहा कि आज मैं दीदी के साथ यात्रा शुरू कर रहा हूं, क्योंकि गोवा को एक विश्वसनीय विकल्प की जरूरत है. मैं उनसे गोवा की पहचान और विरासत की रक्षा के लिए गोवा आने का अनुरोध करता हूं.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो
तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो

बता दें कि फालेयरो ने बीते सोमवार को विधायक तथा कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के तौर इस्तीफा दे दिया था. आज टीएमसी में शामिल होने से पहले लुईजिन्हो फालेयरो ने ममता बनर्जी से भी भेंट की.

इससे पहले बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल होने वाले हैं. सूत्रों ने बताया था कि फालेयरो एवं कुछ अन्य पहले ही कोलकाता पहुंच गये हैं. ये अन्य लोग भी कांग्रेस कार्यकर्ता/पदाधिकारी रह चुके हैं. फालेयरो ने सोमवार को विधायक तथा कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य के तौर इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि पार्टी की गोवा इकाई 'नेताओं की एक मंडली द्वारा चलायी जा रही है जो बस स्वहित को प्राथमिकता देते हैं.'

उन्होंने सोमवार को यह खुलासा करने से इनकार किया था कि क्या वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे, जबकि ममता बनर्जी की यह कहते हुए तारीफ की थी कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए उनके जैसे नेता की जरूरत है.

तृणमूल सूत्रों ने बताया था कि फ़ालेयरो बुधवार को बनर्जी की उपस्थिति में अन्य नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार फ़ालेयरो साथ गोवा की कांग्रेस इकाई के पूर्व महासचिव यतीश नाईक, विजय पाई, वरिष्ठ वकील एंटोनिया क्लोविस डा कोस्टा, लेखक एन शिवदास भी हैं.

फालेयरो के विधानसभा सदस्यता त्याग देने के बाद 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के अब चार विधायक रह गये हैं. तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को गोवा में पीटीआई भाषा से कहा था कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और वह कई स्थानीय नेताओं के संपर्क में है. उन्होंने कहा था कि पार्टी शीघ्र ही मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करेगी.

पढ़ें - जाति वाली राजनीति : तेजस्वी की एक 'चिट्ठी' से UP में उलझी NDA, अब नीतीश ने अलापा अलग 'राग'

गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीती थी और भाजपा 13 पर सीमित हो गयी थी. लेकिन भाजपा ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठजोड़ कर एवं वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार गठित कर कांग्रेस को मात दे दी.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 29, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.