ETV Bharat / bharat

Goa Assembly Election 2022: एक दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे अमित शाह

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव प्रचार के लिए अमित शाह रविवार को गोवा दौरे पर पहुंचे. दाबोलिम हवाई अड्डे पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े और अन्य ने अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का स्वागत किया.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 7:14 PM IST

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के लिए प्रचार करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को एक दिवसीय गोवा दौरा (amit shah One Day Visit to goa) किया. शाह ने जनसभा को संबोधित किया.

इसके अलावा शाह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने घर-घर जाकर भी चुनाव प्रचार किया. दाबोलिम हवाई अड्डे पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े और अन्य ने अमित शाह का स्वागत किया.

गृह मंत्री अमित शाह पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में पोंडा में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले दक्षिण गोवा के बोरिम गांव में साईं बाबा मंदिर भी गए. शाह के गोवा दौरे के संबंध में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि शाह सांवोर्देम निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार में भी हिस्सा लेंगे जिसके बाद वह वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गोवा में अमित शाह की तीनों जनसभाएं 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ इनडोर ही आयोजित होगी. इन आयोजनों के दौरान कोरोना से संबंधित सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.

पढ़ें : सच्चा 'हिंदूत्ववादी' गांधी को नहीं, जिन्ना को गोली मारता : संजय राउत

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022)
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पांच राज्यों में एक साथ कराए जा रहे विधानसभा चुनाव में एक गोवा विधानसभा चुनाव भी है. गोवा विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना 10 मार्च को होगी. गौरतलब है कि 2017 में 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख पाई. नतीजतन गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी ने साल 2017 में मात्र 13 सीटें जीती थीं.

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के लिए प्रचार करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को एक दिवसीय गोवा दौरा (amit shah One Day Visit to goa) किया. शाह ने जनसभा को संबोधित किया.

इसके अलावा शाह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने घर-घर जाकर भी चुनाव प्रचार किया. दाबोलिम हवाई अड्डे पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े और अन्य ने अमित शाह का स्वागत किया.

गृह मंत्री अमित शाह पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में पोंडा में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले दक्षिण गोवा के बोरिम गांव में साईं बाबा मंदिर भी गए. शाह के गोवा दौरे के संबंध में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि शाह सांवोर्देम निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार में भी हिस्सा लेंगे जिसके बाद वह वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गोवा में अमित शाह की तीनों जनसभाएं 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ इनडोर ही आयोजित होगी. इन आयोजनों के दौरान कोरोना से संबंधित सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.

पढ़ें : सच्चा 'हिंदूत्ववादी' गांधी को नहीं, जिन्ना को गोली मारता : संजय राउत

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022)
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पांच राज्यों में एक साथ कराए जा रहे विधानसभा चुनाव में एक गोवा विधानसभा चुनाव भी है. गोवा विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना 10 मार्च को होगी. गौरतलब है कि 2017 में 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख पाई. नतीजतन गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी ने साल 2017 में मात्र 13 सीटें जीती थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.