ETV Bharat / bharat

माले जा रहा गो फर्स्ट का विमान गलत स्मोक अलार्म के बाद कोयंबटूर में उतारा गया - Coimbatore Airport

बेंगलुरु से माले जा रहे विमानन कंपनी गो फर्स्ट के एक विमान को स्मोक अलार्म के बाद कोयंबटूर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. पड़ताल के बाद विमान रवाना हो गया. कंपनी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

go first plane
गो फर्स्ट का विमान
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 5:35 PM IST

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : विमानन कंपनी 'गो फर्स्ट' के एक विमान को गलत 'स्मोक अलार्म' (धुआं संबंधी चेतावनी) के कारण शुक्रवार को उड़ान के बीच कोयंबटूर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से माले जा रहे इस विमान में 92 यात्री सवार थे.

उन्होंने बताया कि विमान के दोनों इंजन कथित रूप से गर्म हो गए थे, इसलिए 'स्मोक अलार्म' सक्रिय हो गया. उन्होंने बताया कि इंजीनियरों ने इंजनों की पड़ताल करने के बाद बताया कि अलार्म में कुछ गड़बड़ी थी और विमान उड़ान भरने के लिए बिलकुल सही स्थिति में है. सूत्रों ने बताया कि पड़ताल के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया.

घटना के बारे में सवाल करने पर 'गो फर्स्ट' के प्रवक्ता ने बताया, 'गो फर्स्ट की इंजीनियरिंग टीम मामले की पड़ताल कर रही है, इसका समाधान किया जा रहा है.'

कोयंबटूर (तमिलनाडु) : विमानन कंपनी 'गो फर्स्ट' के एक विमान को गलत 'स्मोक अलार्म' (धुआं संबंधी चेतावनी) के कारण शुक्रवार को उड़ान के बीच कोयंबटूर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से माले जा रहे इस विमान में 92 यात्री सवार थे.

उन्होंने बताया कि विमान के दोनों इंजन कथित रूप से गर्म हो गए थे, इसलिए 'स्मोक अलार्म' सक्रिय हो गया. उन्होंने बताया कि इंजीनियरों ने इंजनों की पड़ताल करने के बाद बताया कि अलार्म में कुछ गड़बड़ी थी और विमान उड़ान भरने के लिए बिलकुल सही स्थिति में है. सूत्रों ने बताया कि पड़ताल के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया.

घटना के बारे में सवाल करने पर 'गो फर्स्ट' के प्रवक्ता ने बताया, 'गो फर्स्ट की इंजीनियरिंग टीम मामले की पड़ताल कर रही है, इसका समाधान किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें - दस विशाल विमानों को 2023 की शुरुआत तक फिर से संचालन में लाएंगे : Air India

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.