कोटा : देश की बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देर रात घोषित कर दिया. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पहली बार इतिहास रचते हुए छात्रा काव्या चोपड़ा 300 में से 300 अंक लेकर आई हैं. काव्या मूल तक दिल्ली के रहने वाली है, लेकिन कोटा से वो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कर रही थी.
काव्या का कहना है कि फरवरी अटेम्प्ट में भी उन्होंने 99.97 परसेन्टाइल स्कोर किए थे, लेकिन मेरा टारगेट 99.98 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर करने का था, इसलिए मैंने जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट दिया था. पहले अटैम्प्ट में फिजिक्स और कैमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस किया था. फिर भी कैमिस्ट्री में कम अंक आए थे. इसके बाद मैंने 15 दिनों के अंतराल में कैमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान दिया और मार्च अटैम्प्ट दिया.
पढ़ें: जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम घोषित
उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है. 11वीं कक्षा में नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी (एनएसइए) और 9वीं कक्षा से लगातार रीजनल मैथ्स ओलंपियाड (आरएमओ) क्वालिफाइड कर रही हूं. 10वीं कक्षा में इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड (आइएनजेएसओ) क्वालिफाइड करने के बाद, होमी जहांगीर भाभा सेंटर मुम्बई में आयोजित कैम्प में शामिल हुई थी. आईओक्यूपी, आईओक्यूसी और आईओक्यूएम तीनों क्वालिफाइड कर चुकी हूं. मैं रोजाना सात से आठ घंटे सेल्फ स्टडी करती हूं और तीनों सब्जेक्ट्स को बराबर समय देती हूं. कोटा जैसा माहौल, बेस्ट पीयर ग्रुप और कम्पीटिशन देश में कहीं नहीं है, इसलिए मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया.
पढ़ें-जूठी थाली में खाना परोसता है IRCTC का ये स्टॉल
काव्या ने कहा कि यहां पर अनुभवी फैकल्टीज है, जो पूरा सपोर्ट करती है. भविष्य में आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं. परिवार मूलरूप से दिल्ली में निवास करता है. पिता विकास चोपड़ा इंजीनियर हैं, तो मेरी भी रूचि इंजीनियरिंग में थी. मैथ्स और फिजिक्स पसंद है, इसलिए जेईई में जाना तय किया.