पुणे : पुणे में चौथी मंजिल पर खिड़की से लटकी 14 साल की बच्ची को दमकलकर्मियों ने बचा लिया.
घटना सोमवार की सुबह पुणे के शुक्रावर पेठे के गणेश अपार्टमेंट में हुई. घटना की सूचना दमकल को दिए जाने के कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान देखा गया कि लड़की चौथी मंजिल पर खिड़की की ग्रिल पर साड़ी पकड़े खड़ी थी.
ये भी पढ़ें - किसानों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, कर्नाटक सरकार ने की घोषणा
घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकलकर्मियों ने जाल को फैला दिया. वहीं कुछ लोगों ने ऊपर जाकर पकड़ने के लिए लड़की के पास रस्सियां फेंकी. इसी बीच सीढ़ी से लड़की को सुरक्षित नीचे उतार लेने पर वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.
इस बारे में जब दमकलकर्मियों ने लड़की के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह फिसल कर छत से गिर गई थी. वहीं लड़की खिड़की में फंसी हुई थी और उसने साड़ी को पकड़ कर रखा था. लड़की को बचा लेने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों के नीचे उतरने पर वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.