हैदराबाद : तेलंगाना में एक बेटी द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने का मामला सामने आया है. लड़की ने बॉयफ्रेंड की मदद से अपनी मां की हत्या कर दी.
सत्रह साल की बेटी को एक लड़के से प्यार हो गया था. आरोप है कि जब लड़की की मां को इस बात का पता चला तो वह बहुत नाराज हुई. मां के बार-बार विरोध करने पर लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से मां की हत्या कर दी.
एक-दूसरे से प्यार करने वाले दो नाबालिगों द्वारा उठाये गए इस कदम से इलाके के लोग दंग रह गए.
यह घटना हैदराबाद के चिंतालमेट की है. चिंतालमेट में रहने वाले एक दंपति की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी हो गई है वहीं आरोपी छोटी बेटी है. लड़की के अफयेर की यह बात जानने के बाद लड़की की मां ने उन्हें कई बार फटकार लगाई थी और उसे लड़के से दूर रहने का कहा था.
इससे नाराज बेटी ने अपने प्रेमी को घर बुलाया था जहां इस बात को लेकर लड़की की फिर अपनी मां से बहस हाे गई. जैसे ही झगड़ा बढ़ता गया लड़की ने अपनी मां के गले में दुपट्टा लपेटा और प्रेमी की मदद से उसे मार डाला.
बाद में उसने पड़ोसियों को बताया कि उसकी मां गिरकर मर गई. उस समय उसके पिता घर पर नहीं थे. पुलिस ने लड़के और लड़की को हिरासत में लिया और पूछताछ की, फिर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया.
पढ़ें : रांची : मदर्स डे पर मां बनी हैवान, बेटे और पति की हत्या कर हुई फरार