ETV Bharat / bharat

Bihar News: इस दर्द को महसूस कीजिए.. घर में जमा था पानी.. बेड से नीचे गिरी 5 महीने की मासूम.. डूबने से मौत - पूर्णिया में भारी बारिश

बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां घर में जमा बारिश के पानी में डूबने से 5 महीने की मासूम की जान चली गई. बेड पर खेलने के दौरान बच्ची नीचे पानी में गिर गई. उसकी मां पड़ोस में काम करने गई थी, ऐसे में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

पूर्णिया में पानी में डूबने से बच्ची की मौत
पूर्णिया में पानी में डूबने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 8:20 PM IST

पूर्णिया में घर में जमा पानी में बच्ची डूबी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में भारी बारिश एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हुई. जिले के के. हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में घर में घुसे बारिश के पानी में डूबने से 5 माह की बच्ची की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद से घर में मातम पसरा है. मृतक की मां का कहना है कि बच्ची को दूध पिलाने के बाद उसे बिछावन पर छोड़कर काम करने के लिए पड़ोस में चली गई थी. इसी दौरान करवट लेने पर बच्ची घर में घुसे पानी में जा गिरी.

ये भी पढ़ें: Purnea News: नदी में डूबने दो किशोरियों की मौत, सहेलियों के साथ जा रही थी घास काटने

पानी में डूबने से बच्ची की मौत: मृतक की मां जब कुछ समय के बाद पड़ोस से काम कर वापस घर लौटी तो बच्ची को घर में घुसे पानी में डूबा पाया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर दौड़ी लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर में बेड से नीचे गिरी बच्ची पानी में डूबी: वहीं, बच्ची की नानी ने बताया कि वह सुबह ही काम को लेकर खेत चली गई थी. बारिश के कारण घर के अंदर बहुत पानी जमा था. सब को बोलकर गए थे कि बच्ची का ध्यान रखना. बच्ची की मां उसको दूध पिलाकर पड़ोस में काम के सिलसिले में गई थी. बिछावन पर से वह नीचे गिर गई, जिस वजह से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई.

"दूध पिलाकर उसकी मां पड़ोस में गई थी. जब वह वापस लौटी तो बच्ची पानी में गिरी हुई थी. घर में बारिश के कारण बहुत पानी जमा था. 5 महीने की बच्ची थी. मेरी नतिनी थी. हम सुबह ही खेत चले गए थे, सबको बोले थे कि उसका ध्यान रखना"- गीता देवी, मृतक की नानी

नगर निगम की फिर खुली पोल: वहीं इस घटना ने बारिश को लेकर की गई निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के कारण पूरे शहर में जलजमाव देखने को मिल रहा है. वहीं हाउसिंग कॉलोनी के दर्जनों घर में पानी घुस गया है. जिस घर में बच्ची की मौत हुई है, वहां भी बारिश का पानी घुस गया है.

पूर्णिया में घर में जमा पानी में बच्ची डूबी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में भारी बारिश एक मासूम के लिए जानलेवा साबित हुई. जिले के के. हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में घर में घुसे बारिश के पानी में डूबने से 5 माह की बच्ची की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद से घर में मातम पसरा है. मृतक की मां का कहना है कि बच्ची को दूध पिलाने के बाद उसे बिछावन पर छोड़कर काम करने के लिए पड़ोस में चली गई थी. इसी दौरान करवट लेने पर बच्ची घर में घुसे पानी में जा गिरी.

ये भी पढ़ें: Purnea News: नदी में डूबने दो किशोरियों की मौत, सहेलियों के साथ जा रही थी घास काटने

पानी में डूबने से बच्ची की मौत: मृतक की मां जब कुछ समय के बाद पड़ोस से काम कर वापस घर लौटी तो बच्ची को घर में घुसे पानी में डूबा पाया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर दौड़ी लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर में बेड से नीचे गिरी बच्ची पानी में डूबी: वहीं, बच्ची की नानी ने बताया कि वह सुबह ही काम को लेकर खेत चली गई थी. बारिश के कारण घर के अंदर बहुत पानी जमा था. सब को बोलकर गए थे कि बच्ची का ध्यान रखना. बच्ची की मां उसको दूध पिलाकर पड़ोस में काम के सिलसिले में गई थी. बिछावन पर से वह नीचे गिर गई, जिस वजह से पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई.

"दूध पिलाकर उसकी मां पड़ोस में गई थी. जब वह वापस लौटी तो बच्ची पानी में गिरी हुई थी. घर में बारिश के कारण बहुत पानी जमा था. 5 महीने की बच्ची थी. मेरी नतिनी थी. हम सुबह ही खेत चले गए थे, सबको बोले थे कि उसका ध्यान रखना"- गीता देवी, मृतक की नानी

नगर निगम की फिर खुली पोल: वहीं इस घटना ने बारिश को लेकर की गई निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के कारण पूरे शहर में जलजमाव देखने को मिल रहा है. वहीं हाउसिंग कॉलोनी के दर्जनों घर में पानी घुस गया है. जिस घर में बच्ची की मौत हुई है, वहां भी बारिश का पानी घुस गया है.

Last Updated : Aug 8, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.