बेगूसरायः बिहार में आज 2 अक्टूबर को जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गयी. इस रिपोर्ट पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस रिपोर्ट को भ्रम फैलाने वाला बताया. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय गणना के आंकड़े को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार जातीय गणना करा कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census Data जारी होने पर लालू यादव खुश, बोले- '2024 में सरकार बनी तो पूरे देश में कराएंगे'
"जातीय गणना की जगह लालू और नीतीश के 33 साल की सरकार की जॉब रिपोर्ट सौंपनी चाहिए. आज जहां लोग चांद पर जा रहे हैं, वहीं लालू और नीतीश कुमार की सरकार जातीय गणना करा कर जनता की आंखों में धूल झोंकने के काम में लगी है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'ठाकुर' वाले बयान पर लालू पर हमलाः मनोज झा के 'ठाकुर का कुआं' वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव इस मसले पर माफी मांगे. उन्होंने लालू यादव पर पुत्र मोह में कभी ठाकुर और ब्राह्मण को गाली देने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लालू और नीतीश कुमार में लुका छुपी का खेल जारी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा पूरी तरीके से बंद हो चुका है.
राहुल गांधी सीजनल हिंदूः कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिन्दू पर किये गये ट्वीट पर गिरिराज ने राहुल गांधी को सीजनल हिन्दू बताया. उन्होने कहा कि जो लोग आज तक अपने दादा के मजार पर झांकने गये वो आज हिन्दू पर बात कर रहे हैं. वोट बैंक के लिए हिन्दू को मोबिलाइज करने करने की बात कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं जो विदेश में जाकर भारत की शिकायत करते हैं.
बंगाल में मनरेगा में लूट का आरोपः गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर मनरेगा मामले में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मनरेगा में हजारों करोड़ों रुपए घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने मनरेगा में ममता बनर्जी द्वारा 25 लाख नाम हटाने का आरोप लगाया है. मृतक के नाम पर पैसा उठाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाकर पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया'
इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : जातिगत गणना से कितना बदलेगी बिहार की राजनीति? जानें इसका पॉलिटिकल इम्पैक्ट
इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : बिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना, पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पक्ष में दिया फैसला