गिरिडीहः राजस्थान के कोटा में आयोजित 36वें सब जूनियर और 5वें कैडेट राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह की नाव्या सिंह ने अपना जौहर दिखाया है. अपने पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नाव्या ने झारखंड को कांस्य पदक दिलवाया है. यह पदक केरल की खिलाड़ी को हराकर मिला है. इसकी जानकारी नाव्या के पिता सीसीएलकर्मी पंकज कुमार और कोच रोहित राय ने गुरुवार की सुबह दी है. बताया कि 20 किलोग्राम वर्ग में नाव्या ने बेहतर प्रदर्शन किया. हालांकि वह स्वर्ण और रजत पदक से चूक गई, लेकिन अंततः कांस्य पदक पाने में सफल रही. बताया कि इसके अलावा नाव्या की बहन काव्या ने भी बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन पदक से वंचित रह गई.
अनिता से आसः दूसरी तरफ इस प्रतियोगिता में गिरिडीह की कस्तूरबा की छात्रा अनिता कुमारी भी शामिल हुई हैं. 52 किलोग्राम में अनिता का चयन हुआ है. अनिता का खेल अभी बाकी है. अनिता काफी बेहतर खिलाड़ी है. उम्मीद है कि अनिता बेहतर प्रदर्शन करेगी. गिरिडीह ताईक्वांडो संघ को भी अनिता से काफी उम्मीद है.
यहां बता दें कि ताईक्वांडो में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही सीसीएलकर्मी पंकज कुमार की जुड़वा बेटियों काव्या सिंह और नाव्या सिंह के साथ साथ अनिता कुमारी का चयन हुआ है. तीनों बच्चियां 27 मार्च को ही अपने अभिभावक व कोच रोहित के साथ राजस्थान के लिए रवाना हो गई थी. यहां यह भी बता दें कि काव्या सिंह व नाव्या सिंह महज 8 वर्ष की हैं और सीसीएल डीएवी की छात्रा है.
दोनों बच्चियां लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. एक दर्जन से अधिक पदक दोनों जुड़वा बहनों ने जीता है. इन दोनों के पिता पंकज कुमार भी खिलाड़ी हैं और शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. जबकि अनिता कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय गांडेय की छात्रा है. इनका भी प्रदर्शन बेहतर रहा है. गिरिडीह ताईक्वांडो संघ के सचिव अमित स्वर्णकार भी कहते रहे हैं कि जिले की ये खिलाड़ी पदक दिलाने में सफल रहेगी.