गीर सोमनाथ: कोडिनार तालुका के दुदाना गांव के एक मछुआरे की पाकिस्तान जेल में मौत हो गई. बीते सोमवार 9 अक्टूबर को दुदाना गांव के भूपतभाई वाला की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. मछली पकड़ने के दौरान एक नाव के साथ पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद भूपतभाई वाला को 12 अक्टूबर, 2021 को पाकिस्तानी अधिकारियों ने पकड़ लिया और कराची में जेल में डाल दिया था.
अब 9 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव को जल्द घर भेजने की मांग की है. जानकारी के अनुसार मृतक मछुआरा पोरबंदर से नाव में मछली पकड़ने के लिए निकला था. मछली पकड़ते हुए वह जल सीमा को पार करते हुए 12 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तानी जल सीमा में चला गया था. वहां से उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और कराची जेल भेज दिया.
पहले भी हो चुकी दो भारतीयों की मौत: पिछले दो महीनों में पाकिस्तान की कराची जेल में दो मछुआरों की मौत हो चुकी है. 6 अगस्त, 2023 को ऊना तालुका के नानावाड़ा गांव के जगदीश बामनिया की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. मौत के 45 दिन बाद उसका पार्थिव शरीर उनकी मां के घर पहुंचा. अब भूपतभाई वाला की भी पाकिस्तान की कराची जेल में मौत हो गई है. लेकिन उसकी मौत किस वजह से हुई है, वो सामने नहीं आई है. पाकिस्तान से पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट आने पर सही वजह सामने आएगी.