ETV Bharat / bharat

FIH Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी ने भारत को हराकर पेरिस ओलंपिक का कटाया टिकट, भारत के पास अभी भी क्वालिफाई करने का मौका

FIH Olympic Qualifier 2024 semifinals. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल मुकाबले को जीत कर जर्मनी की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारतीय टीम को पेनाल्टी शूट-आउट में 4-3 से शिकस्त दी.

FIH Olympic Qualifier 2024 semifinals
FIH Olympic Qualifier 2024 semifinals
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 10:57 PM IST

रांची: महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने भारतीय टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. हालांकि, भारतीय टीम के पास पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अभी भी एक मौका बाकी है. इसके लिए भारतीय टीम को तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

  • Watch the moment as Lisa Nolte displays nerves of steel to take Germany past India in the semi-final of the FIH Hockey Olympic Qualifiers in Ranchi, sending Germany to the Olympic Games #Paris2024.

    📱Subscribe to the https://t.co/fwIh0CuE2F App to stream all the games LIVE! pic.twitter.com/kNvwVNIQOE

    — International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैसा रहा मैच का हाल ?
मैच की बात करें तो दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. समय खत्म होने पर दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत की ओर से ड्रैग फ्लिकर दीपिका ने 15वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को बढ़त दिला दी. लेकिन इसके बाद चार्लोट स्टेपेनहॉर्स्ट ने 27वें और 57वें मिनट में लगातार दो गोल कर जर्मनी को गेम में 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन मैच में रोमांच उस समय आ गया जब खेल खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले 59वें मिनट में इशिका चौधरी ने गोल कर मैच 2-2 पर खत्म कर दिया.

तीसरे स्थान के लिए भारत का जापान से मुकाबला: मैच बराबरी पर खत्म होने के बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ. जिसमें भारतीय टीम जर्मनी से 3-4 से हार गई. भारतीय टीम दबाव वहीं झेल सकी. इसका फायदा जर्मनी की खिलाड़ियों ने उठाया और मैच को जीत लिया. अब हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जर्मनी का मुकाबला अमेरिका से होगा. वहीं तीसरे स्थान के लिए भारतीय टीम का मुकाबला जापान से होगा. दोनों ही मैच कल यानी शुक्रवार को रांची के जयपाल सिंह मुंडा एस्टोटर्फ स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • After a solid performance throughout the game, win alluded the team in sudden death (Shootout) after the Full time ended with a last minute equalizer from Ishika.

    Germany are into the finals, we face Japan for the coveted 3rd spot.

    FT:
    Germany 🇩🇪 2 - India 🇮🇳 2

    30'… pic.twitter.com/V4aliv8q8m

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पास अभी भी क्वालिफाई करने का मौका
भारत अभी भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकता है. इसके लिए उसे शुक्रवार को जापान के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी. बता दें कि, इन क्वालिफायर्स में टॉप-3 स्थानों पर रहने वाली टीमों को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलेगा. अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने अपना पेरिस का टिकट कटा लिया है. ऐसे में शुक्रवार को खेले जाने वाले भारत बनाम जापान मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी.

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifiers 2024: अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को दी 2-1 से शिकस्त

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifiers 2024: इटली और न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत, कड़े मुकाबले में चिल्ली और चेक गणराज्य को हराया

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Hockey Qualifier Tournament: महिला भारतीय टीम ने इटली को 5-1 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

रांची: महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने भारतीय टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. हालांकि, भारतीय टीम के पास पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अभी भी एक मौका बाकी है. इसके लिए भारतीय टीम को तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

  • Watch the moment as Lisa Nolte displays nerves of steel to take Germany past India in the semi-final of the FIH Hockey Olympic Qualifiers in Ranchi, sending Germany to the Olympic Games #Paris2024.

    📱Subscribe to the https://t.co/fwIh0CuE2F App to stream all the games LIVE! pic.twitter.com/kNvwVNIQOE

    — International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैसा रहा मैच का हाल ?
मैच की बात करें तो दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. समय खत्म होने पर दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत की ओर से ड्रैग फ्लिकर दीपिका ने 15वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को बढ़त दिला दी. लेकिन इसके बाद चार्लोट स्टेपेनहॉर्स्ट ने 27वें और 57वें मिनट में लगातार दो गोल कर जर्मनी को गेम में 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन मैच में रोमांच उस समय आ गया जब खेल खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले 59वें मिनट में इशिका चौधरी ने गोल कर मैच 2-2 पर खत्म कर दिया.

तीसरे स्थान के लिए भारत का जापान से मुकाबला: मैच बराबरी पर खत्म होने के बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ. जिसमें भारतीय टीम जर्मनी से 3-4 से हार गई. भारतीय टीम दबाव वहीं झेल सकी. इसका फायदा जर्मनी की खिलाड़ियों ने उठाया और मैच को जीत लिया. अब हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जर्मनी का मुकाबला अमेरिका से होगा. वहीं तीसरे स्थान के लिए भारतीय टीम का मुकाबला जापान से होगा. दोनों ही मैच कल यानी शुक्रवार को रांची के जयपाल सिंह मुंडा एस्टोटर्फ स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • After a solid performance throughout the game, win alluded the team in sudden death (Shootout) after the Full time ended with a last minute equalizer from Ishika.

    Germany are into the finals, we face Japan for the coveted 3rd spot.

    FT:
    Germany 🇩🇪 2 - India 🇮🇳 2

    30'… pic.twitter.com/V4aliv8q8m

    — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पास अभी भी क्वालिफाई करने का मौका
भारत अभी भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकता है. इसके लिए उसे शुक्रवार को जापान के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी. बता दें कि, इन क्वालिफायर्स में टॉप-3 स्थानों पर रहने वाली टीमों को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलेगा. अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने अपना पेरिस का टिकट कटा लिया है. ऐसे में शुक्रवार को खेले जाने वाले भारत बनाम जापान मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी.

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifiers 2024: अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को दी 2-1 से शिकस्त

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifiers 2024: इटली और न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत, कड़े मुकाबले में चिल्ली और चेक गणराज्य को हराया

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Hockey Qualifier Tournament: महिला भारतीय टीम ने इटली को 5-1 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Last Updated : Jan 18, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.