अजमेर. मांगलियावास और खरवा के बीच बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस की एक सामान्य श्रेणी के कोच के दो पहिए पटरी से उतर गए. कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही मौके पर दुर्घटना राहत गाड़ी पहुंच गई. साथ ही तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया, फिर ट्रेन को रवाना किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनकड़ सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. धनकड़ ने घटना की जांच के लिए तकनीकी अधिकारियों की टीम गठित की है.
जानकारी के मुताबिक मांगलियावास और खरवा के बीच बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस के इंजन के पीछे दूसरे नंबर के जनरल कोच के दो पहिए अचानक ब्रेक लगने से पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे अचानक सांड आ जाने के कारण ब्रेक लगने से यह घटना घटित हुई है. इसके कारण कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. करीब 2 घंटे तक रेल सेवा प्रभावित रही. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. मैसूर-अजमेर ट्रेन को भी ब्यावर स्टेशन पर लगभग एक घंटा रोका गया. घटना के विस्तृत और वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए मुख्यालय स्तर की उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित की गई है.
हादसे में नहीं कोई हताहत : अरावली एक्सप्रेस के जनरल कोच के दो पहिए पटरी से उतरने की सूचना के बाद उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया. तत्काल मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद तकनीकी टीम ने जनरल कोच को वापस पटरी पर चढ़ा दिया. ट्रेन अपने निर्धारित गंतव्य की ओर निकल चुकी है. हालांकि इस दौरान रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए.