ETV Bharat / bharat

इंतजार में अब भी गीता, मां से मिलने की खबर गलत - search for Geetas family

गीता की मुलाकात उसकी मां से नहीं हुई है. एक दिन पहले यह खबर आई थी कि परिवार वालों से उसकी मुलाकात हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन ने ऐसी खबरों का खंडन किया है. दरअसल, जिस महिला को गीता की मां बताया गया, उसका डीएनए टेस्ट नहीं हुआ है.

geeta
geeta
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 3:10 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक सामाजिक कल्याण संगठन ने जिस मूक बधिर भारतीय लड़की को आसरा दिया था और 2015 में भारत भेज दिया था, वह अभी अपनी असली मां से नहीं मिल पाई है.

दरअरल यह अफवाह फैल गई थी कि गीता नाम की लड़की को उसकी मां से मिलाया गया है.

बता दें कि पाकिस्तान के 'डॉन' अखबार ने खबर दी थी कि विश्व प्रसिद्ध ईधी वेल्यफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रमुख दिवंगत अब्दुल सत्तार ईधी की पत्नी बिलकिस ईधी ने बताया कि गीता नाम की भारतीय मूक बधिर लड़की को महाराष्ट्र में उसकी असली मां से मिला दिया गया है.

बिलकिस ने बताया कि वह मेरे संपर्क में थी और इस सप्ताहांत उसने मुझे अपनी असली मां से मिलने की अच्छी खबर दी.

उन्होंने पुष्टि की कि उसका (लड़की का) असली नाम राधा वाघमारे है और उसे उसकी असली मां महाराष्ट्र राज्य के नैगांव में मिली.

बिलकिस के मुताबिक, उन्हें गीता एक रेलवे स्टेशन से मिली थी और जब वह 11-12 की रही होगी. उन्होंने उसे कराची के अपने केंद्र में रखा था.

इंतजार में अब भी गीता

उन्होंने कहा कि वह किसी तरह से पाकिस्तान आ गई थी और जब कराची में हमें मिली थी तो वह बेसहारा थी.

पढ़ें:- चालीस परिवार कह रहे गीता हमारी बेटी, असमंजस में प्रशासन

बिलकिस ने बताया कि उन्होंने उसका नाम फातिमा रखा था लेकिन जब उन्हें मालूम चला कि वह हिंदू है तो उसका नाम गीता रखा गया. हालांकि वह सुन और बोल नहीं सकती है.

2015 में भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने लड़की को भारत लाने का इंतजाम किया था.

बिलकिस ने बताया कि गीता को अपने असली माता-पिता ढूंढने में करीब साढ़े चार साल का वक्त लगा और इसकी पुष्टि डीएनए जांच के जरिए की गई है.

उन्होंने बताया कि गीता के असली पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी मां मीना ने दूसरी शादी कर ली है.

वहीं इस संबंध में आनंद सेवा सोसाइटी के सदस्य ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि परभणी परिवार ने जिस तरह के दावे किए वह गीता द्वारा बताई गई बातों से काफी मिलते झुलते हैं. उन्होंने इस बारे में सरकार से गीता के परिवार होने का दावा करने वाले लोगों का डीएनए टेस्ट करने का आह्वान किया है.

नई दिल्ली : पाकिस्तान में एक सामाजिक कल्याण संगठन ने जिस मूक बधिर भारतीय लड़की को आसरा दिया था और 2015 में भारत भेज दिया था, वह अभी अपनी असली मां से नहीं मिल पाई है.

दरअरल यह अफवाह फैल गई थी कि गीता नाम की लड़की को उसकी मां से मिलाया गया है.

बता दें कि पाकिस्तान के 'डॉन' अखबार ने खबर दी थी कि विश्व प्रसिद्ध ईधी वेल्यफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रमुख दिवंगत अब्दुल सत्तार ईधी की पत्नी बिलकिस ईधी ने बताया कि गीता नाम की भारतीय मूक बधिर लड़की को महाराष्ट्र में उसकी असली मां से मिला दिया गया है.

बिलकिस ने बताया कि वह मेरे संपर्क में थी और इस सप्ताहांत उसने मुझे अपनी असली मां से मिलने की अच्छी खबर दी.

उन्होंने पुष्टि की कि उसका (लड़की का) असली नाम राधा वाघमारे है और उसे उसकी असली मां महाराष्ट्र राज्य के नैगांव में मिली.

बिलकिस के मुताबिक, उन्हें गीता एक रेलवे स्टेशन से मिली थी और जब वह 11-12 की रही होगी. उन्होंने उसे कराची के अपने केंद्र में रखा था.

इंतजार में अब भी गीता

उन्होंने कहा कि वह किसी तरह से पाकिस्तान आ गई थी और जब कराची में हमें मिली थी तो वह बेसहारा थी.

पढ़ें:- चालीस परिवार कह रहे गीता हमारी बेटी, असमंजस में प्रशासन

बिलकिस ने बताया कि उन्होंने उसका नाम फातिमा रखा था लेकिन जब उन्हें मालूम चला कि वह हिंदू है तो उसका नाम गीता रखा गया. हालांकि वह सुन और बोल नहीं सकती है.

2015 में भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने लड़की को भारत लाने का इंतजाम किया था.

बिलकिस ने बताया कि गीता को अपने असली माता-पिता ढूंढने में करीब साढ़े चार साल का वक्त लगा और इसकी पुष्टि डीएनए जांच के जरिए की गई है.

उन्होंने बताया कि गीता के असली पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी मां मीना ने दूसरी शादी कर ली है.

वहीं इस संबंध में आनंद सेवा सोसाइटी के सदस्य ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि परभणी परिवार ने जिस तरह के दावे किए वह गीता द्वारा बताई गई बातों से काफी मिलते झुलते हैं. उन्होंने इस बारे में सरकार से गीता के परिवार होने का दावा करने वाले लोगों का डीएनए टेस्ट करने का आह्वान किया है.

Last Updated : Mar 11, 2021, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.