गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में दंपती का शव उनके घर के अंदर मिला है. पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था. जबकि पति फंदे में लटक रहा था. इस मामले की जानकारी परिजनों को दंपती के बेटे ने दी. जिसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा करवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
कब हुई घटना ? जिस दंपती का शव मिला है, वो दोनों ही एकलव्य आवासीय विद्यालय में कलेक्टर दर पर मजदूरी करते थे. महिला प्रीति रजक सफाई कर्मचारी थी, जबकि उसका पति मोहित रजक चौकीदार का काम करता था. ग्रामीणों की मानें तो 15 अगस्त की शाम तक दोनों ही लोग सामान्य थे. अपने बच्चे के साथ घूमने के लिए बाहर भी गए थे. लेकिन सुबह इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली.
ग्रामीण गोलू राठौर ने बताया ''वार्ड नंबर एक की घटना है. हादसा रात में हुआ है. ऐसा लग रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी को मार दिया. इसके बाद खुद फांसी लगा लिया. कुछ औजार से हमला किए थे, क्योंकि सिर में चोट है. बच्चा मेरे ख्याल से सोया था. क्योंकि बच्चा तो रो रहा था. सुबह मोबाइल लेकर लड़का बड़ी मां के पास गया. बड़ी मां ने नानी से बात की. पता चला कि लड़के की मां फोन नहीं उठा रही. घर जाकर देखा तो हादसा दिखा. बिस्तर में शव पड़ा था.''
पुलिस जांच में जुटी : वहीं एक ही घर में दो शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरु की.पुलिस की मानें तो पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. क्योंकि घटना स्थल पर संघर्ष के निशान दिख रहे हैं.
''थाना पेंड्रा के शिकारपुर गांव में घटना हुई है. प्रीति रजक और उसके पति मोहित रजक की डेड बॉडी मिली है. इसकी सूचना थाना पेंड्रा को मिली थी.जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच की गई है.जो परिस्थितियां दिख रही है, उसमें महिला की डेड बॉडी बिस्तर पर है. कुछ संघर्ष के निशान भी दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि पति पत्नी के आपसी विवाद का मामला है. जिसके बाद पति ने फांसी लगा ली है. पीएम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.'' मनीषा रावटे, एएसपी
पहले नहीं थी विवाद की स्थिति : मनीषा रावटे के मुताबिक पूर्व में इनके संबंध काफी अच्छे बताए जा रहे थे.परिवार में पति पत्नी और इनका सात साल का बच्चा था. सुबह जब बच्चा उठा तो उसने अपनी मां को उठाने का प्रयास किया. जब उसकी मां नहीं उठी और उसका पिता भी उसे नहीं दिखा तो वो पड़ोस में रहने वाली अपनी बड़ी मां के पास गया था.जिसके बाद घटना के बारे में बताया था.इसके बाद ही सारे तथ्य सामने आए और अब कार्रवाई की जा रही है.पुलिस ने भी शुरुआती जांच में इसे पारिवारिक विवाद माना है.