ETV Bharat / bharat

बोडो प्रादेशिक क्षेत्र के लिए कांग्रेस कमेटी के प्रमुख बने गौरव गोगोई - Congress committee on BTR

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने बीटीआर में संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने के लिए एक समिति का गठन किया है.

गौरव
गौरव
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 2:58 PM IST

गुवाहाटी : असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने बोडो प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने के लिए लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है.

पार्टी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने रविवार को बताया कि समिति अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों सहित जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर गौर करेगी.

समिति में लोकसभा में पार्टी के उपनेता के अलावा अन्य सदस्यों में विधायक जादव स्वरगियरी और अब्दुस शोभन अली सरकार, बिस्ती बसुमतारी, शंकर प्रसाद रॉय, ज्वेल टुडू और क्लेंगडन इंगती शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : बोडो समझौता : राष्ट्रपति से मिला APCC प्रतिनिधिमंडल, खंड 6.1 हटाने की मांग

शर्मा ने बताया कि समिति के संयोजक भास्कर दहल हैं.
(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने बोडो प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने के लिए लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है.

पार्टी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने रविवार को बताया कि समिति अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों सहित जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर गौर करेगी.

समिति में लोकसभा में पार्टी के उपनेता के अलावा अन्य सदस्यों में विधायक जादव स्वरगियरी और अब्दुस शोभन अली सरकार, बिस्ती बसुमतारी, शंकर प्रसाद रॉय, ज्वेल टुडू और क्लेंगडन इंगती शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : बोडो समझौता : राष्ट्रपति से मिला APCC प्रतिनिधिमंडल, खंड 6.1 हटाने की मांग

शर्मा ने बताया कि समिति के संयोजक भास्कर दहल हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.