ETV Bharat / bharat

गंजबासौदा हादसा : कुएं और मलबे से 11 शव बरामद - प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग

गंजबासौदा में मौके पर मौजूद प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री राजपूत ने बताया कि करीब 10-11 लोगों के शवों के दबे होने की आशंका थी, 11 शवों को निकाला जा चुका है.

गंजबासौदा में हुए हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गंजबासौदा में हुए हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:45 PM IST

विदिशा : गंजबासौदा में हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. कुएं और मलबे से 11 शवों को निकाला जा चुका है. मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार रात बताया, 'बचाव कार्य शुक्रवार रात 10 बजे खत्म हो गया है.' उन्होंने कहा, 'इस हादसे के बाद 19 लोगों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. कुएं से कुल 11 शव बरामद हुए हैं.'

वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 'ईटीवी भारत' ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बात की. इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि पूरी सरकार पीड़ित और मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी हुई है. पूरा सरकारी अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है. घटना के तुरंत बाद ही 19 लोगों को बचा लिया गया था.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रतिकिया

मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि दबे हुए शवों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. इसलिए रेस्क्यू अभियान इतना लंबा चल रहा है. मंत्री राजपूत ने कहा कि कुएं की चौड़ाई काफी कम है. लगातार मलबा और पानी निकलने के चलते भी रेस्क्यू में देरी हुई.

रेस्क्यू के बाद होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई

कार्रवाई के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रेस्क्यू को पूरा करना है. रेस्क्यू के बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री राजपूत ने कहा कि लोग ज्यादा संख्या में कुएं के ऊपर खड़े हो गए थे. इसलिए ये हदसा हुआ है. सरकार घटना की पूरी जांच कराएगी. मंत्री गोविंद सिंह ने कहा इलाके में पानी की समस्या है. सरकार पानी की टंकी और पाइप लाइन की समस्या को जल्द पूरा करेगी.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बस्ती वालों के लिए यह कुआं ही पानी का एकमात्र स्त्रोत था. अब तत्काल बस्ती के लोगों के लिए पानी की समस्या को दूर करने पर काम किया जाएगा. सरकार इलाके के लोगों के लिए तुरंत व्यवस्था मुहैया करवाने की कोशिश में लगी हुई है.

इसे भी पढ़े-चिदंबरम ने 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' पर जताई चिंता, बोले-कोरोना से जंग के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण जरूरी

विदिशा : गंजबासौदा में हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. कुएं और मलबे से 11 शवों को निकाला जा चुका है. मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार रात बताया, 'बचाव कार्य शुक्रवार रात 10 बजे खत्म हो गया है.' उन्होंने कहा, 'इस हादसे के बाद 19 लोगों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. कुएं से कुल 11 शव बरामद हुए हैं.'

वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 'ईटीवी भारत' ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बात की. इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि पूरी सरकार पीड़ित और मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी हुई है. पूरा सरकारी अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है. घटना के तुरंत बाद ही 19 लोगों को बचा लिया गया था.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रतिकिया

मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि दबे हुए शवों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. इसलिए रेस्क्यू अभियान इतना लंबा चल रहा है. मंत्री राजपूत ने कहा कि कुएं की चौड़ाई काफी कम है. लगातार मलबा और पानी निकलने के चलते भी रेस्क्यू में देरी हुई.

रेस्क्यू के बाद होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई

कार्रवाई के सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता रेस्क्यू को पूरा करना है. रेस्क्यू के बाद ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री राजपूत ने कहा कि लोग ज्यादा संख्या में कुएं के ऊपर खड़े हो गए थे. इसलिए ये हदसा हुआ है. सरकार घटना की पूरी जांच कराएगी. मंत्री गोविंद सिंह ने कहा इलाके में पानी की समस्या है. सरकार पानी की टंकी और पाइप लाइन की समस्या को जल्द पूरा करेगी.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बस्ती वालों के लिए यह कुआं ही पानी का एकमात्र स्त्रोत था. अब तत्काल बस्ती के लोगों के लिए पानी की समस्या को दूर करने पर काम किया जाएगा. सरकार इलाके के लोगों के लिए तुरंत व्यवस्था मुहैया करवाने की कोशिश में लगी हुई है.

इसे भी पढ़े-चिदंबरम ने 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' पर जताई चिंता, बोले-कोरोना से जंग के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.