ETV Bharat / bharat

Gangster Goldy Brar का कबूलनामा, कहा-हमने गोगी की हत्या का बदला ले लिया - delhi crime news

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं लो रहा है. दरअसल अब इस मामले में यह खुलासा हुआ है कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है.

delhi news
गैंगस्टर गोल्डी बराड़
author img

By

Published : May 2, 2023, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. यह दावा सोशल मीडिया के जरिए किया गया है. एक फेसबुक पोस्ट पर कहा गया है कि 'यह बदला भाई जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए लिया गया है'. गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक एसोसिएट है. यह वही लॉरेंस बिश्नोई है, जिसपर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है.

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया यह पोस्ट, पुलिस और जेल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. दावा किया गया है कि यह पुरानी हत्या का बदला लेने के लिए की गई है. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि तिहाड़ जेल में गैंगवार अभी रुकेगा या नहीं.

दरअसल, गोल्डी बराड़ के फेसबुक पोस्ट से यह दावा किया गया है कि, 'टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है. टिल्लू ने हमारे भाई जितेंद्र गोगी की हत्या करवाई थी और हमने उस हत्या का बदला ले लिया.' पोस्ट में आगे लिखा है कि, 'भाइयों यह जो फेसबुक पर पोस्ट डालकर बदमाश बनते हैं उन सभी को बता देना चाहता हूं कि फेसबुक पोस्ट से कोई बदमाश नहीं बनता है. अपने भाइयों के लिए मारना और मरना पड़ता है.'

यह भी पढ़ें-Gang War In Tihar Jail : जानिए कौन था गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जेल के अंदर क्यों हुई उसकी हत्या ?

साथ ही एक और धमकी भी दी गई है कि, 'जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं, मैं सबको एक बात बताना चाहता हूं. अपने दिल और दिमाग से यह बात निकाल देना कि तुम बच जाओगे. सबसे जल्द मुलाकात होगी. पोस्ट के अंत मे नीचे कई गैंगस्टरों के नाम भी लिखा गया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जोगिंदर गोगी का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-Security of Tihar: जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल, बंद वीआईपी कैदियों को सता रहा जान का डर

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है. यह दावा सोशल मीडिया के जरिए किया गया है. एक फेसबुक पोस्ट पर कहा गया है कि 'यह बदला भाई जितेंद्र गोगी की हत्या के लिए लिया गया है'. गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक एसोसिएट है. यह वही लॉरेंस बिश्नोई है, जिसपर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है.

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया यह पोस्ट, पुलिस और जेल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. दावा किया गया है कि यह पुरानी हत्या का बदला लेने के लिए की गई है. फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि तिहाड़ जेल में गैंगवार अभी रुकेगा या नहीं.

दरअसल, गोल्डी बराड़ के फेसबुक पोस्ट से यह दावा किया गया है कि, 'टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है. टिल्लू ने हमारे भाई जितेंद्र गोगी की हत्या करवाई थी और हमने उस हत्या का बदला ले लिया.' पोस्ट में आगे लिखा है कि, 'भाइयों यह जो फेसबुक पर पोस्ट डालकर बदमाश बनते हैं उन सभी को बता देना चाहता हूं कि फेसबुक पोस्ट से कोई बदमाश नहीं बनता है. अपने भाइयों के लिए मारना और मरना पड़ता है.'

यह भी पढ़ें-Gang War In Tihar Jail : जानिए कौन था गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जेल के अंदर क्यों हुई उसकी हत्या ?

साथ ही एक और धमकी भी दी गई है कि, 'जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं, मैं सबको एक बात बताना चाहता हूं. अपने दिल और दिमाग से यह बात निकाल देना कि तुम बच जाओगे. सबसे जल्द मुलाकात होगी. पोस्ट के अंत मे नीचे कई गैंगस्टरों के नाम भी लिखा गया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, जोगिंदर गोगी का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-Security of Tihar: जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवाल, बंद वीआईपी कैदियों को सता रहा जान का डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.