ETV Bharat / bharat

Gangster Atiq Ahmed: खौफ में अतीक, कहा- 'मुझे मारना चाहती है पुलिस'

अहमदाबाद की साबरमती इंटरमीडिएट जेल में सजा काट रहे अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उमेश पाल हत्याकांड की जांच में अतीक अहमद का नाम आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर अहमदाबाद से लेकर प्रयागराज के लिए निकली है. इधर, अतीक अहमद ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि पुलिस उसे मारना चाहती है.

Gangster Atiq Ahmed
अहमदाबाद पहुंची यूपी पुलिस
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 10:41 PM IST

अहमदाबाद से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गया. इससे पहले ट्रांसफर वारंट की प्रक्रिया को पूरा किया गया. बताया गया कि दोपहर करीब 2:00 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को लेकर अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई. जहां उसे गिरफ्तार कर नामदार कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस की कोशिश होगी की उसे रिमांड पर लिये जाते हैं. देर रात अतीक को लेकर पुलिस राजस्थान पहुंच चुकी थी. डूंगरपुर में ढाई घंटे रुकने के बाद यूपी पुलिस का काफिला रवाना हुआ.

ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस इस बात की जांच करेगी कि अतीक की इस मामले में क्या भूमिका रही. पुलिस यह जानना चाह रही है कि उनके परिवार की मदद ली गई या किसी और की? उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक के परिजनों की तलाश भी कर रही है. अब अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. पुलिस अब अतीक को प्रयागराज ले जाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अतीक को ले जाने का पूरा रूट पहले जैसा ही रहेगा.

बॉडी कैमरों से लैस रहेंगे पुलिसकर्मी : अतीक की हर हरकत और प्रतिक्रिया पर नजर रखने के लिए पुलिस बॉडी कैमरों से लैस है. ताकि अहमदाबाद से प्रयागराज तक की सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके. प्रयागराज के रहने वाले साबिर नाम के शख्स ने अतीक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह केस दर्ज किया है. बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की कुछ दिन पहले सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में अतीक अहमद सहित कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

अतीक को जान का खतरा : अतीक अहमद ने पिछले महीने सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. अपनी याचिका में उसने दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बतौर आरोपी, झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है. अपनी याचिका में, अहमद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस रिमांड की मांग किए जाने के बीच उसे "वास्तव में आशंका है कि इस ट्रांजिट अवधि के दौरान उसका खत्मा किया जा सकता है." आज मीडिया के सामने अपने बयान में कहा, "पुलिस के इरादे सही नहीं है, ये परेशान करना चाहते हैं और मुझे मारना चाहते हैं. जब सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की अनुमति दे दी है, इसके बावजूद मुझे यहां लाया गया."

पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ 25 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था.

उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला ले गई थी. 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उत्तर प्रदेश के 60 वर्षीय पूर्व विधायक और लोकसभा के पूर्व सदस्य अतीक को प्रयागराज से लगभग 24 घंटे की सड़क यात्रा के बाद 29 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस की वैन में गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में वापस लाया गया था. 2006 में, अतीक अहमद और उसके सहयोगियों ने उमेश पाल का अपहरण कर लिया था और उन्हें अपने पक्ष में अदालत में बयान देने के लिए मजबूर किया था. उमेश पाल ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी.

उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल 2019 में अतीक अहमद पर जेल में रहने के दौरान एक रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण करने और उससे मारपीट के आरोप लगने के बाद गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने कहा कि अहमद पर हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे सनसनीखेज हत्या के मामलों में से एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल का है, जिनकी 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें अतीक अहमद कथित तौर पर शामिल था. इस हत्याकांड के एक अहम गवाह उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- अतीक अहमद को लेकर डूंगरपुर से ढाई घंटे बाद रवाना हुआ यूपी पुलिस का काफिला, माफिया बोला- मेरे परिवार को परेशान न करें

अहमदाबाद से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

अहमदाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गया. इससे पहले ट्रांसफर वारंट की प्रक्रिया को पूरा किया गया. बताया गया कि दोपहर करीब 2:00 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को लेकर अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई. जहां उसे गिरफ्तार कर नामदार कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस की कोशिश होगी की उसे रिमांड पर लिये जाते हैं. देर रात अतीक को लेकर पुलिस राजस्थान पहुंच चुकी थी. डूंगरपुर में ढाई घंटे रुकने के बाद यूपी पुलिस का काफिला रवाना हुआ.

ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस इस बात की जांच करेगी कि अतीक की इस मामले में क्या भूमिका रही. पुलिस यह जानना चाह रही है कि उनके परिवार की मदद ली गई या किसी और की? उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक के परिजनों की तलाश भी कर रही है. अब अतीक और उसके बेटे अली समेत 13 के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है. पुलिस अब अतीक को प्रयागराज ले जाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अतीक को ले जाने का पूरा रूट पहले जैसा ही रहेगा.

बॉडी कैमरों से लैस रहेंगे पुलिसकर्मी : अतीक की हर हरकत और प्रतिक्रिया पर नजर रखने के लिए पुलिस बॉडी कैमरों से लैस है. ताकि अहमदाबाद से प्रयागराज तक की सारी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके. प्रयागराज के रहने वाले साबिर नाम के शख्स ने अतीक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह केस दर्ज किया है. बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की कुछ दिन पहले सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में अतीक अहमद सहित कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

अतीक को जान का खतरा : अतीक अहमद ने पिछले महीने सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. अपनी याचिका में उसने दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बतौर आरोपी, झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है. अपनी याचिका में, अहमद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस रिमांड की मांग किए जाने के बीच उसे "वास्तव में आशंका है कि इस ट्रांजिट अवधि के दौरान उसका खत्मा किया जा सकता है." आज मीडिया के सामने अपने बयान में कहा, "पुलिस के इरादे सही नहीं है, ये परेशान करना चाहते हैं और मुझे मारना चाहते हैं. जब सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की अनुमति दे दी है, इसके बावजूद मुझे यहां लाया गया."

पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ 25 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था.

उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला ले गई थी. 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. उत्तर प्रदेश के 60 वर्षीय पूर्व विधायक और लोकसभा के पूर्व सदस्य अतीक को प्रयागराज से लगभग 24 घंटे की सड़क यात्रा के बाद 29 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस की वैन में गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में वापस लाया गया था. 2006 में, अतीक अहमद और उसके सहयोगियों ने उमेश पाल का अपहरण कर लिया था और उन्हें अपने पक्ष में अदालत में बयान देने के लिए मजबूर किया था. उमेश पाल ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी.

उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल 2019 में अतीक अहमद पर जेल में रहने के दौरान एक रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण करने और उससे मारपीट के आरोप लगने के बाद गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था. पुलिस ने कहा कि अहमद पर हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे सनसनीखेज हत्या के मामलों में से एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल का है, जिनकी 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें अतीक अहमद कथित तौर पर शामिल था. इस हत्याकांड के एक अहम गवाह उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- अतीक अहमद को लेकर डूंगरपुर से ढाई घंटे बाद रवाना हुआ यूपी पुलिस का काफिला, माफिया बोला- मेरे परिवार को परेशान न करें

Last Updated : Apr 11, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.