मुंबई: क्राइम ब्रांच ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए एक बिल्डर का अपहरण करने के आरोप में गैंगस्टर यूसुफ कादरी उर्फ बचकाना और नौशाद सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने शुक्रवार शाम को बिल्डर को मानखुर्द डंपिंग ग्राउंड से बचाया, जहां उसे कथित तौर पर बांधकर पीटा गया था.
पुलिस द्वारा बचाए जाने के बाद बिल्डर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने गैंगस्टर यूसुफ कादरी उर्फ बचकाना और नौशाद के खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन में धारा 364 (ए) 384, 120 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
पीड़ित के बेटे ने पुलिस से कहा, 'मेरे पिता को एक बिजनेस पार्टनर ने मझगांव इलाके में बुलाया था. 23 तारीख को रात करीब 10:30 बजे कॉल आई. दोनों मझगांव की ओर जा रहे थे, तभी एक लाल रंग की कार पास आकर रुकी. दो लोग उससे बाहर आए और मेरे पिता से बात करने लगे. उसके बाद मेरे पिता उस कार में चले गए. बाद में जिस बिजनेस पार्टनर ने मेरे पिता को फोन किया था उनका मोबाइल मिलाया गया तो फोन नहीं उठा. वहीं, पिता का फोन भी स्विच ऑफ हो गया.'
दोपहर करीब 1:20 बजे मेरे मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई. जब पिता के पार्टनर ने कॉल रिसीव की तो उन्होंने बताया कि कॉल करने वाला अपना नाम इलियाज बचकाना बताते हुए उन्हें गालियां दे रहा था. हमने उस कॉल को दूसरे मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया. कॉल करने वाले ने 10 करोड़ रुपये की मांग की.
पुलिस उपायुक्त तिलक कुमार रौशन ने ईटीवी भारत को बताया कि मानखुर्द से बिल्डर की सुरक्षित रिहाई के बाद आरोपी इलियाज बचकाना और नौशाद को अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया. इलियाज़ बचकाना मध्य प्रदेश और मुंबई में रहता है. पुलिस ने बताया कि अपहरण के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 364, ए 384 और 120 के तहत अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.