माउंट आबू : राजस्थान में दुष्कर्म और गैंगरेप के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसके चलते कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. धौलपुर में दुष्कर्म का मामला अभी थमा नहीं था कि माउंट आबू में 15 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप की घटना (Gangrape in Mount Abu) हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता के मामा ने माउंट आबू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. उनकी शिकायत है कि शनिवार शाम को उनकी भांजी किसी काम से बाजार गई थी. दो बदमाशों ने उसके साथ जबरदस्ती की और म्यूजियम चौराहे स्थित बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के परिसर में उठा ले गए, जहां दोनों बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया. रेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने घर आकर पूरी आपबीती परिजनों को बताई.
परिजनों ने पूरे मामले को रिपोर्ट माउंट आबू थाने में दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की जांच माउंट आबू सीओ योगेश कुमार कर रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो और गैंगरेप की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीओ योगेश कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच करवायी गयी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.