ETV Bharat / bharat

दिल्ली में गैंगरेप पीड़िता के पति की गोली मारकर हत्या - Gangrape victim's husband shot dead in North East Delhi Dayalpur

राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है. यहां उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता के पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

gangrape
gangrape
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता के पति की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी पर गैंगरेप के मामले को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.

30 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ चौहान बाग में किराए के मकान में रहती है. शनिवार रात 12:30 बजे वह अपने पति और बच्चे के साथ घर में सोई थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया, उसके पति ने जैसे ही दरवाज़ा खोला, बदमाशों ने उसके पति को गोली मार दी और फरार हो गए. उसने घटना की सूचना पास में ही रहने वाले रिश्तेदारों को दी. रिश्तदारों की मदद से पति को वह जग प्रवेश अस्पताल में ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गैंगरेप पीड़िता के पति की गोली मारकर हत्या

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि गाजियाबाद के अंकुर नगर में रहने वाले मनीष पवन पंडित और टैटू के नाम से मशहूर युवक ने मिलकर उसके पति की हत्या की है.
महिला ने पुलिस शिकायत में बताया कि चौहान बाग से पहले वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके के ट्रॉनिका सिटी में रहती थी. जहां उसके साथ होली के दिन गुड्डू, मेराज, वसी और तमजीत नाम के युवक ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया था. जिसकी शिकायत उसने ट्रॉनिका सिटी थाने में दर्ज कराई है.

इस मामले में तमजीत अभी जेल में है, बाकी सभी जेल से बाहर हैं. आरोपी लगातार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रॉनिका सिटी का घर छोड़ कर चौहान बाग रहने के लिए आ गई. महिला ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि उसका पति नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता था. फिलहाल दयालपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ेंः दिल्‍ली के 15 में से 6 जिलों की कमान पहली बार महिला DCP के हाथ

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता के पति की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी पर गैंगरेप के मामले को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.

30 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ चौहान बाग में किराए के मकान में रहती है. शनिवार रात 12:30 बजे वह अपने पति और बच्चे के साथ घर में सोई थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया, उसके पति ने जैसे ही दरवाज़ा खोला, बदमाशों ने उसके पति को गोली मार दी और फरार हो गए. उसने घटना की सूचना पास में ही रहने वाले रिश्तेदारों को दी. रिश्तदारों की मदद से पति को वह जग प्रवेश अस्पताल में ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गैंगरेप पीड़िता के पति की गोली मारकर हत्या

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि गाजियाबाद के अंकुर नगर में रहने वाले मनीष पवन पंडित और टैटू के नाम से मशहूर युवक ने मिलकर उसके पति की हत्या की है.
महिला ने पुलिस शिकायत में बताया कि चौहान बाग से पहले वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके के ट्रॉनिका सिटी में रहती थी. जहां उसके साथ होली के दिन गुड्डू, मेराज, वसी और तमजीत नाम के युवक ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया था. जिसकी शिकायत उसने ट्रॉनिका सिटी थाने में दर्ज कराई है.

इस मामले में तमजीत अभी जेल में है, बाकी सभी जेल से बाहर हैं. आरोपी लगातार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रॉनिका सिटी का घर छोड़ कर चौहान बाग रहने के लिए आ गई. महिला ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि उसका पति नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता था. फिलहाल दयालपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ेंः दिल्‍ली के 15 में से 6 जिलों की कमान पहली बार महिला DCP के हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.