ETV Bharat / bharat

राजस्थान : विवाहित महिला ने ससुराल वालों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - Torture women

राजस्थान के अलवर स्थित भिवाड़ी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 22 साल की विवाहिता से हैवानियत की हद पार की गई है. आरोप है कि महिला के करीबी रिश्तेदारों ने ही उसके साथ कई दिनों तक गैंग रेप किया. महिला ने जब आपबीती सुनाई तो लोगों के होश उड़ गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की गई है.

gangrape
gangrape
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 7:06 PM IST

भिवाड़ी (अलवर) : भिवाड़ी में एक 22 साल की विवाहिता के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़िता से उसके ससुर, देवर और मामा ससुर ने महीने तक गैंग रेप किया. वह दो बार गर्भवती भी हुई. इस दौरान भी उसका शोषण जारी रहा जिससे दोनों बार उसका गर्भपात हो गया.

दरअसल, पीड़िता ने ससुराल में जिस भी रिश्तेदार से जुल्मों की जानकारी देकर मदद मांगी, उसी ने रिश्तों का कत्ल किया और इसे शिकार बना डाला. यहां तक कि पति ने भी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली. बेबस होकर पीड़िता शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की नाबालिग उम्र में ही शादी हुई और इसके बाद से आरोपी उसका शोषण कर रहे थे.

यह है दर्द की दास्तान

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि हरियाणा के तावडू क्षेत्र की पीड़िता की शादी नवंबर 2016 में चौपानकी क्षेत्र के एक गांव में की गई थी. शुरुआत से ही ससुर उस पर गंदी नजर रखने लगा और एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. तब वह करीब 17 साल की थी.

जब पीड़िता ने यह बात अपने पति और सास को बताई तो उन्होंने मदद की बजाय पिटाई कर दी. पति ने तो जुल्म की हद पार कर दी और उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाकर प्रताड़ित करने लगा. पति के बाद देवर ने महिला से दुष्कर्म किया. उस दिन से यह सिलसिला चलने लगा. जब भी वह विरोध करती तब उसके साथ मारपीट की जाती और कमरे में बंद कर दिया जाता.

विवाहित महिला ने ससुराल वालों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

उपाधीक्षक ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा और बयान दर्ज कर लिए हैं. हालांकि मामले में एक पक्ष यह भी है कि कुछ दिन पहले ही आरोपी पक्ष ने भी पीड़िता के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें-बंगाल में बोले पीएम मोदी- माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रहीं दीदी

फिलहाल अब यह जांच का विषय है कि आखिर यह पूरा मामला किस तरह का और क्या है. इसकी गुत्थी सुलझाने में भिवाड़ी पुलिस जुटी हुई है.

भिवाड़ी (अलवर) : भिवाड़ी में एक 22 साल की विवाहिता के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़िता से उसके ससुर, देवर और मामा ससुर ने महीने तक गैंग रेप किया. वह दो बार गर्भवती भी हुई. इस दौरान भी उसका शोषण जारी रहा जिससे दोनों बार उसका गर्भपात हो गया.

दरअसल, पीड़िता ने ससुराल में जिस भी रिश्तेदार से जुल्मों की जानकारी देकर मदद मांगी, उसी ने रिश्तों का कत्ल किया और इसे शिकार बना डाला. यहां तक कि पति ने भी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली. बेबस होकर पीड़िता शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की नाबालिग उम्र में ही शादी हुई और इसके बाद से आरोपी उसका शोषण कर रहे थे.

यह है दर्द की दास्तान

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि हरियाणा के तावडू क्षेत्र की पीड़िता की शादी नवंबर 2016 में चौपानकी क्षेत्र के एक गांव में की गई थी. शुरुआत से ही ससुर उस पर गंदी नजर रखने लगा और एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. तब वह करीब 17 साल की थी.

जब पीड़िता ने यह बात अपने पति और सास को बताई तो उन्होंने मदद की बजाय पिटाई कर दी. पति ने तो जुल्म की हद पार कर दी और उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाकर प्रताड़ित करने लगा. पति के बाद देवर ने महिला से दुष्कर्म किया. उस दिन से यह सिलसिला चलने लगा. जब भी वह विरोध करती तब उसके साथ मारपीट की जाती और कमरे में बंद कर दिया जाता.

विवाहित महिला ने ससुराल वालों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

उपाधीक्षक ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा और बयान दर्ज कर लिए हैं. हालांकि मामले में एक पक्ष यह भी है कि कुछ दिन पहले ही आरोपी पक्ष ने भी पीड़िता के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें-बंगाल में बोले पीएम मोदी- माताओं-बहनों के आंसू गिरने की वजह बन रहीं दीदी

फिलहाल अब यह जांच का विषय है कि आखिर यह पूरा मामला किस तरह का और क्या है. इसकी गुत्थी सुलझाने में भिवाड़ी पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.