भुवनेश्वर: गंगापुर थाना प्रभारी (आईआईसी) देबकुमार गमंगा (Gangapur IIC Debkumar Gamanga) की शुक्रवार को उनके थाने के परिसर के अंदर हुई एक दुर्घटना में मौत हो गई. गंजम के एसपी बृजेश राय (Ganjam SP Brijesh Rai) ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोली गमंगा की सर्विस रिवॉल्वर से चली थी. देबकुमार गमंगा ने चार महीने पहले ही आईआईसी के रूप में कार्यभार संभाला था. हालांकि, मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पढ़ें: बेरहम मां! मासूम को शराब पिलाकर इतना पीटा की चली गई जान, PM रिपोर्ट में सामने आया सच
राय ने कहा कि आगे के विवरण जल्द ही सामने आएंगे. सर्विस रिवॉल्वर से अचानक गोली चलने के बाद गमंगा को अस्का अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गंगापुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मृतक पुलिस अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.