ETV Bharat / bharat

नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा लड़कियों को बेचने वाला गिरोह, शादी करने वाले अधेड़ सहित छह गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 11:58 PM IST

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनकी शादी कराने के नाम पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया (Gang selling minor girls busted in Noida) है. मामले में छह अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है. इनमें तीन महिलाएं हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़ा लड़कियों को बेचने वाला गिरोह
पुलिस के हत्थे चढ़ा लड़कियों को बेचने वाला गिरोह

नई दिल्ली/नाेएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने शादी कराने के नाम पर लड़की बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया (Gang selling minor girls busted in Noida) है. मामले में छह अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन महिलाएं हैं. इनके कब्जे से एक लड़की काे भी छुड़ाया गया है. अभी पांच अभियुक्त फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला (Noida's DCP Women's Security Vrinda Shukla) ने बताया कि 26 दिसंबर को एक महिला ने थाना बादलपुर में सूचना दी कि उसकी पुत्री घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गयी. लड़की की उम्र 12 वर्ष बतायी गयी. सूचना पर थाना बादलपुर में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. जांच में यह बात सामने आयी कि एक गैंग सक्रिय है, जाे लड़कियाें काे बहला-फुसलाकर या फिर अगवा कर उन्हें हरियाणा ले जाते हैं. वहां उसकी शादी करवा दी जाती है. इसके एवज में माेटी रकम वसूली जाती है.

नोएडा में लड़कियों को बेचने वाले गिरोह पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने मुखबिराें काे लगाया और गैंग का भंडाफाेड़ (Noida police caught gang selling girl) किया. छह अभियुक्ताें काे पकड़ा गया. इनमें साेनीपत का जसवीर, राेहतक का सुनील और धर्मराज के अलावा गाजियाबाद की दाे महिला और नाेएडा की एक महिला शामिल है. लड़की काे बरामद कर लिया गया. इन लाेगाें ने बच्ची की शादी 52 वर्षीय जसवीर से करा दी थी. इसके बदले जसवीर से 70 हजार रुपये वसूले थे. पुलिस ने जसवीर काे भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

पूछताछ में पांच और लाेगाें की भूमिका का पता चला. इनमें गाजियाबाद का नौशाद, नबाब, नाेएडा का रूप किशोर, राेहतक का भूपेन्द्र और कबूल शामिल हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन महिला अभियुक्ताें का काम लड़कियाें काे किसी तरह फंसाना था. ये लड़कियाें के लेकर आती फिर नौशाद, नवाब व रूपकिशोर के साथ मिलकर उनकाे रोहतक में भूपेन्द्र के मकान में रखा जाता था. यहां सुनील, धर्मराज और कबूल किसी भी व्यक्ति से शादी करा देते और उससे रुपये ले लेता.

नई दिल्ली/नाेएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने शादी कराने के नाम पर लड़की बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया (Gang selling minor girls busted in Noida) है. मामले में छह अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन महिलाएं हैं. इनके कब्जे से एक लड़की काे भी छुड़ाया गया है. अभी पांच अभियुक्त फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला (Noida's DCP Women's Security Vrinda Shukla) ने बताया कि 26 दिसंबर को एक महिला ने थाना बादलपुर में सूचना दी कि उसकी पुत्री घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गयी. लड़की की उम्र 12 वर्ष बतायी गयी. सूचना पर थाना बादलपुर में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. जांच में यह बात सामने आयी कि एक गैंग सक्रिय है, जाे लड़कियाें काे बहला-फुसलाकर या फिर अगवा कर उन्हें हरियाणा ले जाते हैं. वहां उसकी शादी करवा दी जाती है. इसके एवज में माेटी रकम वसूली जाती है.

नोएडा में लड़कियों को बेचने वाले गिरोह पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने मुखबिराें काे लगाया और गैंग का भंडाफाेड़ (Noida police caught gang selling girl) किया. छह अभियुक्ताें काे पकड़ा गया. इनमें साेनीपत का जसवीर, राेहतक का सुनील और धर्मराज के अलावा गाजियाबाद की दाे महिला और नाेएडा की एक महिला शामिल है. लड़की काे बरामद कर लिया गया. इन लाेगाें ने बच्ची की शादी 52 वर्षीय जसवीर से करा दी थी. इसके बदले जसवीर से 70 हजार रुपये वसूले थे. पुलिस ने जसवीर काे भी गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

पूछताछ में पांच और लाेगाें की भूमिका का पता चला. इनमें गाजियाबाद का नौशाद, नबाब, नाेएडा का रूप किशोर, राेहतक का भूपेन्द्र और कबूल शामिल हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन महिला अभियुक्ताें का काम लड़कियाें काे किसी तरह फंसाना था. ये लड़कियाें के लेकर आती फिर नौशाद, नवाब व रूपकिशोर के साथ मिलकर उनकाे रोहतक में भूपेन्द्र के मकान में रखा जाता था. यहां सुनील, धर्मराज और कबूल किसी भी व्यक्ति से शादी करा देते और उससे रुपये ले लेता.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.