Ganesh Chaturthi 2023 : वार्षिक गणेश उत्सव का त्यौहार 19 सितंबर 2023 से शुरू हो रहा है. गणेश उत्सव की शुरुआत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. 10 दिनों के इस गणेश उत्सव में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर उनकी पूजा आराधना की जाएगी. लोग अपने घरों में अपनी सामर्थ्य और सुविधा के अनुसार दो, तीन, पांच अथवा 10 दिनों की लिए गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं. गणेश उत्सव 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाएगा. उत्सव के लिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त और कैसे मूर्ति स्थापना करनी है आईए जानते हैं.
-
Lalbaug cha Raja. pic.twitter.com/h0YldhyPkC
— chetan mashru 🇮🇳 (@mashru_chetan) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Lalbaug cha Raja. pic.twitter.com/h0YldhyPkC
— chetan mashru 🇮🇳 (@mashru_chetan) September 15, 2023Lalbaug cha Raja. pic.twitter.com/h0YldhyPkC
— chetan mashru 🇮🇳 (@mashru_chetan) September 15, 2023
गणेश मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त व राहुकाल : Ganesh Chaturthi 2023 के दिन गणेश मूर्ति की स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त है जो सुबह 11:36 से 12:23 तक रहेगा. इसके साथ ही वृश्चिक लग्न सुबह 10:09 से 12:23 तक रहेगा, धनु लग्न 12:23 से 2:29 तक रहेगा. इस दौरान भी भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जा सकती है. महत्वपूर्ण बात यह है कि मूर्ति की स्थापना सूर्यास्त से पहले पहले हो जानी चाहिए इस दिन का सूर्यास्त लगभग शाम 6:15 बजे होगा. गणेश मूर्ति स्थापना के दौरान राहुकाल का ध्यान अवश्य रखें . इस दिन राहुकाल दोपहर 3:00 से शाम 4:30 बजे तक रहेगा इस दौरान मूर्ति स्थापना ना करें.
-
1️⃣ Lalbaug Cha Raja , Lalbaug ,Parel#GanpatiBappaMorya#Ganesh #Ganeshotsav pic.twitter.com/YvD6h6NSY8
— Karan #Discovering Indianess🇮🇳🔍 (@Karankrishnmrty) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1️⃣ Lalbaug Cha Raja , Lalbaug ,Parel#GanpatiBappaMorya#Ganesh #Ganeshotsav pic.twitter.com/YvD6h6NSY8
— Karan #Discovering Indianess🇮🇳🔍 (@Karankrishnmrty) September 18, 20231️⃣ Lalbaug Cha Raja , Lalbaug ,Parel#GanpatiBappaMorya#Ganesh #Ganeshotsav pic.twitter.com/YvD6h6NSY8
— Karan #Discovering Indianess🇮🇳🔍 (@Karankrishnmrty) September 18, 2023
मूर्ति स्थापना व पूजा की सरल विधि
- सबसे पहले जिस स्थान और जिस लकड़ी की चौकी पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करेंगे उसे गंगाजल अथवा किसी स्वच्छ जल से साफ कर लेंगे.
- अब उस चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर अक्षत रखेंगे और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करेंगे.
- मूर्ति स्थापित करने के बाद मूर्ति पर थोड़ा-सा गंगाजल छिड़ककर स्नान कराएंगे.
- इसके बाद माता रिद्धि सिद्धि की स्थापना करेंगे, यदि मूर्ति संभव न हो तो भगवान गणेश के दोनों तरफ एक-एक सुपारी रखकर मां रिद्धि सिद्धि की स्थापना करें.
- भगवान गणेश के दांए ओर एक जल से भरा हुआ कलश रखें व उनको फूल माला आदि अर्पित करें.
- हाथ में अक्षत लेकर ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.
- भगवान गणेश को फूल, माला, दूर्वा/दूब नैवेद्य-प्रसाद विशेष कर मोदक या फिर लड्डू का भोग लगाएं.
- अब धूप दीप से भगवान गणेश की आरती करें, यथा संभव भगवान भजन-कीर्तन करते हुए प्रसाद का वितरण करें
- पूजा में तुलसी दल भूलकर भी न उपयोग करें.