ETV Bharat / bharat

G20 Summit: गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें, शनिवार और रविवार को MNC बंद रखने का आदेश

जी20 समिट को लेकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई हैं. गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 7:45 PM IST

traffic advisory gurugram police
traffic advisory gurugram police
गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. दरअसल दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. ये सम्मेलन 9 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. इस सम्मेलन में 20 देशों के नेता और डेलिगेशन शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- G20 Summit: अगर आप कर रहे हैं दिल्ली जाने की तैयारी, तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

जी20 समिट को लेकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई हैं. गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं. दिल्ली में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक वाहनों की नो एंट्री होगी. गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की एंट्री पर पाबंदी धौला कुआं रूट पर होगी. इस रूट पर ना केवल भारी वाहन, बल्कि बसों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

दिल्ली में वाहनों पर पाबंदी को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने धौला कुआं होते हुए दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किया है. गुरुग्राम डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम 9 सितंबर का है. आठ सितंबर से डेलीगेट्स का दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. कुछ डेलीगेट्स गुरुग्राम के होटल लीला और ट्राइडेंट समेत कई बड़े होटलों में ठहरेंगे. ऐसे में उन होटल के आसपास वाहनों की मूवमेंट रोकी जाएगी.

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र ने बताया कि गुरुग्राम में वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. भारी वाहनों को पचगांव से केएमपी के रास्ते आगे भेजा जाएगा. बसों को इफ्को चौक से डायवर्ट करते हुए एमजी रोड के रास्ते से दिल्ली भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि G20 की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी और वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया जाएगा. हाईवे पर वाहनों के ब्रेकडाउन होने की स्थिति में इन्हें तुरंत हटाने के लिए क्रेनों का भी इंतजाम किया जाएगा.

MNC को छुट्टी के आदेश: डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी और अन्य कंपनियों को आदेश दिए गए हैं कि वो शनिवार और रविवार को अवकाश रखे. ये कंपनियां शुक्रवार यानी 8 सितंबर को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देंगी, ताकि वाहनों की मूवमेंट कम हो जाए और विदेशी मेहमानों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- G20 Summit In India: G20 शिखर सम्मेलन में 'फोरम के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी' होगी

रूट डायवर्जन और दिल्ली में नो एंट्री के मद्देनजर शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए 100 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक शनिवार से विदेशी मेहमानों की गुरुग्राम में हलचल शुरू हो जाएगी. तावडू स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल में ये विदेशी रुकेंगे. ऐसे में दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते तावडू तक उनकी मूवमेंट रहेगी. ऐसे में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है.

गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. दरअसल दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. ये सम्मेलन 9 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. इस सम्मेलन में 20 देशों के नेता और डेलिगेशन शामिल होंगे. जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- G20 Summit: अगर आप कर रहे हैं दिल्ली जाने की तैयारी, तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

जी20 समिट को लेकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई हैं. गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं. दिल्ली में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक वाहनों की नो एंट्री होगी. गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की एंट्री पर पाबंदी धौला कुआं रूट पर होगी. इस रूट पर ना केवल भारी वाहन, बल्कि बसों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

दिल्ली में वाहनों पर पाबंदी को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने धौला कुआं होते हुए दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किया है. गुरुग्राम डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम 9 सितंबर का है. आठ सितंबर से डेलीगेट्स का दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. कुछ डेलीगेट्स गुरुग्राम के होटल लीला और ट्राइडेंट समेत कई बड़े होटलों में ठहरेंगे. ऐसे में उन होटल के आसपास वाहनों की मूवमेंट रोकी जाएगी.

डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र ने बताया कि गुरुग्राम में वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. भारी वाहनों को पचगांव से केएमपी के रास्ते आगे भेजा जाएगा. बसों को इफ्को चौक से डायवर्ट करते हुए एमजी रोड के रास्ते से दिल्ली भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि G20 की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी और वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया जाएगा. हाईवे पर वाहनों के ब्रेकडाउन होने की स्थिति में इन्हें तुरंत हटाने के लिए क्रेनों का भी इंतजाम किया जाएगा.

MNC को छुट्टी के आदेश: डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी और अन्य कंपनियों को आदेश दिए गए हैं कि वो शनिवार और रविवार को अवकाश रखे. ये कंपनियां शुक्रवार यानी 8 सितंबर को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देंगी, ताकि वाहनों की मूवमेंट कम हो जाए और विदेशी मेहमानों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- G20 Summit In India: G20 शिखर सम्मेलन में 'फोरम के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी' होगी

रूट डायवर्जन और दिल्ली में नो एंट्री के मद्देनजर शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए 100 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक शनिवार से विदेशी मेहमानों की गुरुग्राम में हलचल शुरू हो जाएगी. तावडू स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल में ये विदेशी रुकेंगे. ऐसे में दिल्ली से गुरुग्राम के रास्ते तावडू तक उनकी मूवमेंट रहेगी. ऐसे में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.