रांची: जी-20 बैठक को लेकर राजधानी रांची सजधज कर तैयार है. एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू और पतरातू जाने वाली सड़कों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. झारखंड सरकार के साथ-साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी 2-3 मार्च को होने वाली जी20 बैठक को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग के साथ-साथ G20 बैठक की थीम को भी आकर्षक ढंग से लगाया गया है. इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा रांची में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई है. युवाओं ने कहीं-कहीं पर फूलों की वर्षा की भी तैयारी की है. पूर्व भाजपा विधायक रामकुमार पाहन का मानना है कि विदेशी मेहमानों का स्वागत करना भारतीय संस्कृति में समाहित है जिसके तहत भाजपा प्रदेश कार्यालय को हमलोगों ने सजाया है.
वहीं प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक कहते हैं कि रांची शहर के लिए यह गौरव की बात है की G20 की बैठक हो रही है जो ना कहीं ना कहीं हमारे लिए उत्सव के रूप में है. हम अपने मेहमानों के स्वागत में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत G20 बैठक की मेजबानी कर रहा है. इसी के तहत रांची में बैठक होनी है और विदेशी मेहमानों का आगमन हमारे लिए ऐतिहासिक बात है. चूंकि इसी रास्ते से विदेशी मेहमानों का आगमन होगा इस दृष्टिकोण से भी हमारे लिए खास है और पार्टी ने किसी उत्सव के रूप में लेकर प्रदेश कार्यालय को सजाया है.
G20 की बैठक में इन देशों के मेहमान होंगे शामिल: राजधानी रांची में हो रहे जी20 की बैठक में साउथ अफ्रीका, फ्रांस, इंडोनेशिया, सिंगापुर, सऊदी अरब ,नीदरलैंड सहित विभिन्न स्थानों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. 2 मार्च होने वाले इस बैठक में स्पेन के डॉक्टर जोस मैनुअल परेज मोरालेस, यूनाइटेड किंगडम के सुनील कुमार, पियर्स पुरडे, साउथ अफ्रीका के सेलबी मोदिबा, बर्नार्ड ब्लाडरग्रोएन, फ्रांस के दिदिएर राइबेशन, इंडोनेशिया के एल्डरविन हरवानी, तुर्की के तस्लीम गुल्स गुरेल, सिंगापुर के शीयान ताय, सऊदी अरब के नाहला अलहाजमी, नीदरलैंड के विकास कोहली, यूएई के आमेल अब्दुल्ला मो. अलहामदी, यूएइ के बुथाइना अलबास्तकी, सऊदी अरब के इमान मो. अलहुजिमी, भारत पेरिक फिलोन आसिदा, सिंगापुर के वेई एन एलिजा आंग, ब्राजील के फिलिप सिलवा बेलुची, जर्मनी के साइमन क्लिनपास, रिपब्लिक ऑफ कोरिया के यून जंग पार्क और आईएसए के सबा कलाम शामिल होंगे.