नई दिल्ली : पेट्रोल डीजल और सीएनजी के बढ़ते रेट का असर अब उन यात्रियों पर भी पड़ेगा, जो ऐप बेस्ड कैब सर्विस कंपनियों की गाड़ी की यात्रा करते हैं. उबर (UBER) और ओला (OLA) ने अपने किराये में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. उबर के मुताबिक, कंपनी के ड्राइवरों की ओर से हो रही लगातार मांग के कारण किराया बढ़ाने का फैसला किया गया है. उबर ने 12 फ़ीसदी तो ओला ने 11 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
बताया जा रहा है कि ड्राइवरों की बढ़ती नाराजगी के चलते कुछ दिनों से हो रहे विरोध के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. उबर कंपनी ने नए रेट के साथ पहले दिल्ली के कुछ इलाकों में इसका ट्रायल किया. इसके बाद सोमवार से इसे पूरी तरीके से लागू कर दिया. उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हमने ड्राइवरों के फीडबैक को सुना और समझा कि हाल ही में ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें दिक्कत हो रही है. ईंधन के बढ़े दामों के बीच उनकी मदद के लिए उबर दिल्ली-NCR में किराए में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले हफ्तों में ईंधन की कीमतों पर लगातार नजर रखेंगे और उसी के हिसाब से अपना अगला कदम उठाएंगे.
ओला ने 11 फीसदी बढ़ाया किराया
उबर के साथ ही ओला ने भी अपने किराये में बढ़ोतरी की है. हालांकि ओला ने किराये में उबर से एक फीसदी कम यानी 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है. ओला की मिनी कैटेगरी में अब तक 18 किलोमीटर तक प्रति किलोमीटर 9.5 रुपये का रेट था. अब इसे बढ़ाकर 10.5 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. 18 किलोमीटर के बाद रेट 11.80 पैसे प्रति किलोमीटर था, जिसे 12.60 पैसा कर दिया गया है. इसी तरह प्राइम कैटेगरी में पहले 15 किलोमीटर तक रेट ₹12 प्रति किलोमीटर था जो अब ₹13.01 रुपये कर दिया गया है. 15 किलोमीटर के बाद ग्राहक से प्रति किलोमीटर ₹13 वसूले जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 14.5 रुपये कर दिया गया है.
पढ़ें : सीएनजी के बढ़ते दाम से परेशान ओला-उबर ड्राइवर ले रहे AC पर एक्स्ट्रा चार्ज