लंदन : ब्रिटेन सरकार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (डीआईटी) ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मेरी ट्रेवेलियन (Anne Marie Trevelyan) भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगी. यात्रा के दौरान ट्रेवेलियन वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल साथ द्विपक्षीय वार्ता (Trevelyan Piyush Goyal bilateral talks) करेंगी.
ब्रिटेन और भारत घनिष्ठ मित्र
रविवार को डीआईटी ने कहा कि ट्रेवेलियन और गोयल के बीच गुरुवार को मुलाकात होगी. दोनों के बीच भारत-ब्रिटेन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. इनमें हरित व्यापार के साथ ही दोनों देशों के बीच बाजार पहुंच संबंधी बाधाओं को दूर करना शामिल है. भारत दौरे के संबंध में रविवार को ट्रेवेलियन ने कहा, 'ब्रिटेन और भारत पहले ही घनिष्ठ मित्र तथा व्यापारिक साझेदार हैं और इस बुनियाद पर मजबूत संबंधों का निर्माण 2022 की प्राथमिकता है.'
ब्रिटेन स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र
उन्होंने कहा, 'मैं अपनी यात्रा का इस्तेमाल एक महत्वाकांक्षी व्यापार एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करूंगी, जो ब्रिटेन के भारत-प्रशांत झुकाव का प्रतिनिधित्व करता है, और यह दर्शाता है कि हम एक स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र के रूप में वैश्विक अवसरों को कैसे हासिल कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- जल्दबाजी में मुक्त व्यापार समझौता नहीं करेगा भारत: गोयल
कई कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की संभावना
गौरतलब है कि ब्रिटेन की मंत्री ऐनी-मेरी ट्रेवेलियन गुरुवार को गोयल के साथ 15वीं ब्रिटेन-भारत संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (UK-India Joint Economic and Trade Committee- JETCO) की सह-मेजबानी करेंगी. ब्रिटेन सरकार के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग (Britain Department for International Trade) ने कहा है कि ट्रेवेलियन विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सहित कई कैबिनेट मंत्रियों से भी भेंट कर सकती हैं.
(पीटीआई-भाषा)