ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 29 July 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि: अत्यधिक संवेदनशीलता के कारण किसी की बातें आपकी भावनाओं को चोट पहुंचा सकती हैं. किसी बात का डर लगा रहेगा. नए काम की शुरुआत ना ही करें. लव-बर्ड्स के लिए समय मिश्रित फल देने वाला है. आपके स्वाभिमान को चोट पहुंचने की संभावना है. लव-लाइफ में आपके प्रिय के साथ किसी बात की गलतफहमी हो सकती है.
ये भी पढ़ें : फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि: रिश्तेदारों के साथ समय गुजरेगा. पारिवारिक काम में आपको लाभ होगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ बाहर जाएंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे. आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. भाग्यवृद्धि होने की संभावना है. प्रियजन की निकटता और सामाजिक जीवन में मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. विरोधियों को मुंह की खानी पड़ेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभ का बना रहेगा.
Love Rashifal : इस हफ्ते बदल रही है ग्रहों की चाल, इन राशियों को मिलेगा पार्टनर का साथ
मिथुन राशि: आज आपका दिन मिश्रित फलदायक होगा. आज आप थकान, चिंता एवं प्रसन्नता का मिला-जुला अनुभव करेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात का प्रसंग बन सकता है. परिजनों के साथ समय आनंद में गुजरेगा. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना मतभेद दूर होगा. प्रेम जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए आप प्रयासशील दिखेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम फलदायक है.
ये भी पढ़ें : शनिवार को करें शिव पूजा तो मिलेगी शनि-राहु दोष से राहत, दिनभर रहेंगे कई शुभ योग
कर्क राशि: आज आप बहुत इमोशनल रहने वाले हैं. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ किसी गहरी चर्चा में उतर सकते हैं. घूमने-फिरने और स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा. शुभ प्रसंग में उपस्थित हो सकेंगे. आपका आज का दिन मित्रों और स्नेहियों के साथ मौज-मस्ती में गुजरेगा. आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा.
सिंह राशि: अत्यधिक इमोशनल बनकर जल्दबाजी में आप कोई अनावश्यक कदम ना उठाएं. इसका ध्यान रखना पड़ेगा. वाणी और व्यवहार में संयम रखें. गलत वाद-विवाद या चर्चाओं में न पड़ें. किसी के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी होने से बचें. दूसरों के काम में अनावश्यक दखल से आपको दिक्कत हो सकती है. लव लाइफ में संतुष्टि के लिए अपने प्रिय की बातों को भी महत्व दें.
Friday Tips : मां लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार, इन उपायों से मिलेगा सुख वैभव का आशीर्वाद
कन्या राशि: आज आप अनेक तरह से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ रमणीय स्थल पर घूमने जाने की संभावना है. अविवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल है. मित्रों से आर्थिक लाभ के नए द्वार खुलेंगे. किसी रमणीय स्थान पर घूमने जा सकेंगे. आप वैवाहिक जीवन का संपूर्ण आनंद प्राप्त कर सकेंगे. लव-लाइफ सकारात्मक रहेगी.
तुला राशि: आपके परिवार में खुशी और उत्साह का वातावरण रहेगा. लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग मिलेगा. आपको अच्छा दांपत्यसुख प्राप्त होगा. प्रेम जीवन में भी सफलता मिलेगी. आज भाग्य आपके साथ होने से आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे.
Sun in Cancer : शनिवार के दिन शनि और सूर्य हुए आमने-सामने, अगले 1 महीने तक ये राशियां रहें सावधान
वृश्चिक राशि: आज शारीरिक थकान और आलस्य महसूस होगी , इस कारण काम करने में उत्साह नहीं होगा. आपके विरोधी आपको बहुत अधिक परेशान कर सकते हैं. परिजनों के साथ बहस से आपको बचना चाहिए. आप आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों की बातों को भी महत्व दें.
धनु राशि: नए रिलेशन आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. कुछ खराब प्रसंग, बीमारी या उग्र स्वभाव के कारण आप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. आपको क्रोध पर नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती हैं. किसी नए संबंध के कारण आपकी परेशानी बढ़ सकती है. प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने की जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है. आपका किसी के साथ विवाद हो सकता है.
Mercury Transition : बुध के राशि परिवर्तन से 5 राशियों को होगा अचानक धनलाभ, मिलेगी नौकरी-व्यापार में तरक्की
मकर राशि: आज अपने फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ घूमने-फिरने का मन करेगा. वाहन सुख मिलेगा तथा मान-सम्मान भी मिलेगा. दोपहर के बाद आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा. स्वभाव में क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. नेगेटिव विचारों से आप दूर रहें. हो सके तो आज के दिन को धैर्य के साथ गुजारें.
कुंभ राशि: परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अधिक मजबूत बनेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपको सहयोग देंगे. आपके परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा. प्रेम जीवन में पूर्णता बनी रहेगी. आज आप कई दिनों से अधूरे पड़े काम को पूरा कर सकेंगे.
मीन राशि: आप अधिक इमोशनल बने रहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे. आप मस्ती के मूड में रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. नए काम शुरू कर सकते हैं. आपको मन और वाणी को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है. अपने फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात आपके उत्साह को बढ़ाएगी.