बनिहाल/ जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी होने के बाद 270 किमी लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को यातायात रोक दिया गया.
कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार माने जाने वाले जवाहर सुरंग के दोनों ओर बर्फबारी हुई है.
पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) शमशेर सिंह ने बताया कि जवाहर सुरंग के दोनों ओर सड़क काफी फिसलन भरी हो गई है, जिसके बाद पूर्वाह्न करीब 11 बजे वाहनों का आवागमन रोकना पड़ गया.
उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के जवाहर सुरंग के दोनों ओर बर्फबारी शुरू हुई और जमीन पर अब भी चार इंच मोटी बर्फ की परत है.
अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क से बर्फ हटाने के काम में अपने कर्मियों को लगाया, लेकिन लगातार बर्फबारी और फिसलन होने के कारण इस काम में बाधा पहुंच रही है.
वाहनों की आवाजाही रोके जाने से पहले करीब 100 वाहन सुरंग को पार करने में सफल रहे. जम्मू-कश्मीर को सभी मौसम में सड़क मार्ग से देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाला यह एकमात्र मार्ग है.