नई दिल्ली : 28 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच जाएगी. पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इसे स्टोर किया जाएगा. इसके लिए अस्पताल में मशीनें भी पहुंचनी शुरू हो गईं हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनने वाले उत्तर भारत के पहले कोरोना वैक्सीन स्टोर में आईं मशीनों को आपस में जोड़कर वैक्सीन के लिए जरूरी कोल्ड चेन इक्विपमेंट बनाया जाएगा.
90 डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे
कोरोना वैक्सीन स्टोर में 120 वाट क्षमता के 90 डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे. मशीनों की पहली खेप में कोल्ड चेन इक्विपमेंट की मशीनें आईं हैं. मशीनों की दूसरी खेप 25 दिसंबर को आएगी, जिसमे डीप फ्रीजर होंगे. अस्पताल में इन्हें इंस्टॉल करने की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. इस स्टोर में वैक्सीन के साथ ही सिरिंज भी स्टोर किए जाएंगे. सिरिंज की संख्या करीब एक करोड़ होगी. अस्पताल के जिस यूटिलिटी ब्लॉक में वैक्सीन स्टोर बन रहा है, उसमें ग्राउंड के अलावा दो और फ्लोर हैं. इनमें सात-सात कमरे हैं. ग्राउंड फ्लोर पर दो कोल्ड चेन और तीन डीप फ्रीजर के कमरे होंगे. एक कमरा कर्मचारियों के लिए होगा.
2 कमरों में डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे
पहली मंजिल पर भी 2 कमरों में डीप फ्रीजर लगाए जाएंगे और करीब 25 लाख सिरिंज रखे जाएंगे. शेष कमरे कार्यालय के तौर इस्तेमाल किए जाएंगे. वहीं शेष 75 लाख सिरिंज को दूसरी मंजिल पर स्टोर किया जा सकता है. पहले इस इमारत में केवल ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर ही स्टोर बनाया जाना था, लेकिन सिरिंज की बड़ी मात्रा को देखते हुए दूसरी मंजिल को भी इस्तेमाल में लिया जा रहा है.