ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - vaccination certificate

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

बाबा रामदेव का एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उस वक्त का है जब बाबा अपने देश भर के उद्योगों से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान बाबा यह कहते सुनाई दिए हैं कि किसी के बाप में दम नहीं है जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके.

2. ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात 'यास' के ओडिशा के तट से टकराने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसके बाद यह कमजोर पड़ गया है और झारखंड की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात के असर के कारण ओडिशा में अगले 24 घंटों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही विभाग ने झारखंड में 27 मई तक भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

3. 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी डोरेस्वामी का निधन

देश की आजादी में अपना अनमाेल याेगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी एच.एस. डोरेस्वामी का आज निधन हो गया. वे 104 वर्ष के थे. आज जयदेव अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

4. सावधान ! सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ सकता है भारी

क्या आपने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. क्या आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिल चुका है और क्या आपने उस सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. अगर कर दिया है या करने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि आपका ये कदम आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकता है.

5. येदियुरप्पा के बेटे की तीर्थ यात्रा पर हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र हाल ही में कोविड के नियमों का उल्लंघन करते हुए श्रीकांतेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे जिसको लेकर एक याचिका दायर की गई है. इसको लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

6. कर्नाटक में फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात! क्या है भाजपा आलाकमान की योजना?

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट है, हालांकि आलाकमान इसे खारिज कर चुका है. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के समर्थक भी नेतृत्व परिवर्तन की बात को अफवाह बता रहे हैं.

7. डॉ. महेश कुड़ियाल बोले- बाबा रामदेव का बयान समाज में लोगों को बरगलाने वाला

बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच लड़ाई लंबी होती जा रही है. IMA ने बाबा को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है. वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट एग्जीक्यूटिव मेंबर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉ. महेश कुड़ियाल ने ईटीवी भारत को बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

8. कोरोना के बाद छह माह से ब्लैक फंगस से जूझ रहे विमल, 6 सर्जरी हो चुकी, अब 7वीं की है तैयारी

राजकोट के रहने वाले विमल दोशी कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक तो हो गए लेकिन वह पिछले 6 महीने से ब्लैक फंगस से जूझ रहे हैं. वे ब्लैक फंगस के इंफेक्शन से परेशान हैं. उनकी छह बार सर्जरी हो चुकी है, अब सातवीं सर्जरी होनी है.

9. कोरोना महामारी : त्रिपुरा में कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

त्रिपुरा सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 27 मई से राज्य में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है, जो पांच जून तक जारी रहेगा.

10. टीके को प्रधानमंत्री के प्रचार का साधन बनाने के कारण आज देश 'दान' पर निर्भर : प्रियंका

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को मोदीजी ने लाल किले से भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने टीकाकरण की पूरी योजना तैयार कर ली है. भारत के टीका उत्पादन और टीका कार्यक्रमों की विशालता के इतिहास को देखते हुए यह विश्वास करना आसान था कि मोदी सरकार इस काम को तो बेहतर ढंग से करेगी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

बाबा रामदेव का एक और वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उस वक्त का है जब बाबा अपने देश भर के उद्योगों से जुड़े पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान बाबा यह कहते सुनाई दिए हैं कि किसी के बाप में दम नहीं है जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके.

2. ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात 'यास' के ओडिशा के तट से टकराने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसके बाद यह कमजोर पड़ गया है और झारखंड की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात के असर के कारण ओडिशा में अगले 24 घंटों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही विभाग ने झारखंड में 27 मई तक भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

3. 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी डोरेस्वामी का निधन

देश की आजादी में अपना अनमाेल याेगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी एच.एस. डोरेस्वामी का आज निधन हो गया. वे 104 वर्ष के थे. आज जयदेव अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

4. सावधान ! सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ सकता है भारी

क्या आपने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. क्या आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिल चुका है और क्या आपने उस सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. अगर कर दिया है या करने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि आपका ये कदम आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकता है.

5. येदियुरप्पा के बेटे की तीर्थ यात्रा पर हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र हाल ही में कोविड के नियमों का उल्लंघन करते हुए श्रीकांतेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे जिसको लेकर एक याचिका दायर की गई है. इसको लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

6. कर्नाटक में फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात! क्या है भाजपा आलाकमान की योजना?

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट है, हालांकि आलाकमान इसे खारिज कर चुका है. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के समर्थक भी नेतृत्व परिवर्तन की बात को अफवाह बता रहे हैं.

7. डॉ. महेश कुड़ियाल बोले- बाबा रामदेव का बयान समाज में लोगों को बरगलाने वाला

बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच लड़ाई लंबी होती जा रही है. IMA ने बाबा को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है. वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट एग्जीक्यूटिव मेंबर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉ. महेश कुड़ियाल ने ईटीवी भारत को बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

8. कोरोना के बाद छह माह से ब्लैक फंगस से जूझ रहे विमल, 6 सर्जरी हो चुकी, अब 7वीं की है तैयारी

राजकोट के रहने वाले विमल दोशी कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक तो हो गए लेकिन वह पिछले 6 महीने से ब्लैक फंगस से जूझ रहे हैं. वे ब्लैक फंगस के इंफेक्शन से परेशान हैं. उनकी छह बार सर्जरी हो चुकी है, अब सातवीं सर्जरी होनी है.

9. कोरोना महामारी : त्रिपुरा में कल से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

त्रिपुरा सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 27 मई से राज्य में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है, जो पांच जून तक जारी रहेगा.

10. टीके को प्रधानमंत्री के प्रचार का साधन बनाने के कारण आज देश 'दान' पर निर्भर : प्रियंका

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को मोदीजी ने लाल किले से भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने टीकाकरण की पूरी योजना तैयार कर ली है. भारत के टीका उत्पादन और टीका कार्यक्रमों की विशालता के इतिहास को देखते हुए यह विश्वास करना आसान था कि मोदी सरकार इस काम को तो बेहतर ढंग से करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.