नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार दिल्ली के कोविड-19 मरीजों को होम आइसोलेशन में निशुल्क योगा क्लास उपलब्ध (delhi free yoga class for corona patient) कराएगी. दिल्ली में जिसकी भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव होगी उसे एक लिंक मैसेज किया जाएगा. जिस पर क्लिक कर संक्रमित व्यक्ति अपने लिए टाइम स्लॉट बुक कर सकता है और उसे दिल्ली की योगशाला के प्रशिक्षित योग शिक्षक योगा (delhi yoga teacher give free training) कराएंगे. यह योगा क्लास हल्के लक्षणों के साथ होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे लोगों के लिए है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बातें दिल्ली की योगशाला के योग प्रशिक्षकों के साथ संवाद के दौरान कही. दिल्ली की योगशाला के योग प्रशिक्षक पायलट पेज के तहत दिल्ली में 65 जगहों पर रोज लोगों को योग करा रहे हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार का विज़न योगा को हर दिल्लीवासियों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है और दिल्ली की योगशाला योगा क्रांति लाएगी. दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, जिन मरीजों में हल्के लक्षण है और होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन योगा क्लास आयोजित की जाएगी. इस प्रकार की चिकित्सा उपचार के साथ मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी. दिल्ली की योगशाला के तहत डीपीएसआरयू कोविड-19 मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग कराने की तैयारी की है. इम्युनिटी बढ़ाने वाले योग आसनों से कोविड-19 मरीजों को जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-नव वर्ष के पहले दिन दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 2700 के पार नये मामले
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट फेज के परिणाम उत्साहजनक कर रहे हैं. दिल्ली की योगशाला लोगों की जिंदगी बदल रही है. जल्द ही पूरी दिल्ली में योगा की क्लास से शुरू होगी. योगा हमारे देश की विरासत है. केजरीवाल सरकार प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग को उसके मूल रूप में हर दिल्लीवासियों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है.