नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि वह मई और जून 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करेगी. इसके तहत लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को पांच किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा. भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी. कोरोना काल के दौरान सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था. इसके अंतर्गत गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी.
उल्लेखनीय है कि यह मुफ्त पांच किलो अनाज, राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट व लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पिछले साल भी मार्च से लेकर नवंबर तक चलाया था. पिछले साल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को PMKGAY के तहत पांच किलो चावल या गेहूं तथा एक किलो चना दिया गया था.
पढ़ें - हिमपात के कारण खारदुंग ला टॉप पर फंसे 10 नागरिकों को सेना ने किया रेस्कयू
बता दें केरल, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कुछ राज्य लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे की पिछले साल की तरह इस बार भी गरीबों को मुफ्त राशन देने का ऐलान केंद्र सरकार करे. कोरोना संकट में कोई भूखा न रहे व अनाज की कमी न हो उसको देखते हुए केंद्र सरकार ने आज यह निर्णय लिया है.